उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए यूपीटीईटी की परीक्षा को वार्षिक अंतराल में करवाया जाता है। राज्य की यह विशेष परीक्षा शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है।
यूपीटीईटी की परीक्षा के अंतर्गत कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के शिक्षकों की पात्रता को संदर्भित किया जाता है जिसके लिए प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग पेपर देने होते हैं।
पिछले वर्षों की तरह ही 2024 में भी अभ्यर्थियों के लिए यूपीटीईटी की परीक्षा आयोजित की जाने वाली है जिसके चलते शिक्षक पात्रता प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी अधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे है।
UP TET Notification 2024
पिछली बार आयोजित की गई टीईटी परीक्षा के अंतर्गत कुछ अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया था परंतु कुछ पद अभी भी बाकी थे। इन्हीं बाकी रिक्त पर अभ्यर्थियों को सेलेक्ट करने के लिए यह आदेश दिया गया था कि 2 महीने के अंतर्गत ही पुनः यूपीटीईटी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
अन्य आदेशों के मुताबिक अब बहुत ही जल्द उत्तर प्रदेश राज्य में शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा टीईटी की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद ही अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा संबंधित डेट शीट शेड्यूल पता चल पाएगा।
यूपी टीईटी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की योग्यताएं
- अभ्यर्थी कक्षा दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में पास होना चाहिए।
- परीक्षा में शामिल होने के लिए स्नातक डिग्री होना भी जरूरी है।
- स्नातक डिग्री के साथ 2 वर्ष तक का डिप्लोमा भी चाहिए होगा।
- अभ्यर्थी b.Ed की डिग्री में अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण होना बहुत जरूरी है।
- अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु सीमा किसी भी प्रकार से हो सकती है।
इस महीने जारी हो सकता है टीईटी नोटिफिकेशन
विभाग के द्वारा टीईटी परीक्षा के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन को लेकर अभी किसी भी प्रकार की प्रमाणित जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2024 के अंत तक यानी नवंबर या दिसंबर महीने में इस शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पुष्टिकृत निर्णय लिए जा सकते हैं।
यूपीटीईटी एक्जाम पेटर्न
- यूपीटीईटी की परीक्षा में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की पात्रता के लिए दोनों पेपर देने जरूरी होंगे।
- टीईटी की परीक्षा एमसीक्यू मोड में आयोजित की जाएगी।
- दोनों पेपरों के लिए परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट तक निश्चित होगी।
- अभ्यर्थियों के लिए इस निश्चित समय में कुल 150 प्रश्न हल करने होंगे।
- आयोजित किए जाने वाले दोनों पेपरो का पाठ्यक्रम एक समान होगा।
यहां से करें यूपीटीईटी सिलेबस डाउनलोड
यूपीटीईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को सिलेबस के आधार पर तैयारी करनी बहुत जरूरी होती है। यूपीटीईटी नोटिफिकेशन जारी हो जाने के बाद एसएमएस का सिलेबस भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। विद्यार्थी वेबसाइट पर लॉगिन करके ऑनलाइन सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीटीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
- परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर एंटर करें तथा पहली बार वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं तो पंजीकरण करें।
- पंजीकरण करने के बाद आईडी में पासवर्ड को लॉगिन करते हुए भर्ती के नोटिफिकेशन को खोलें।
- नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी को पढ़ते हुए एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुंच जाए।
- एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- फॉर्म भर जाने के बाद अपनी पहचान एवं शैक्षिक संबंधी दस्तावेज अपलोड करें।
- अब भर्ती में निर्धारित आवेदन शुल्कों को ऑनलाइन जमा करते हुए सबमिट कर दें।
- अगर आप इन चरणों का पालन करते हैं तो आवेदन सफल हो जाएगा।
FAQs
यूपीटीईटी एग्जाम 2024 कब होगा?
यूपीटीईटी एग्जाम 2024 अनुमानित रूप से नवंबर या दिसंबर में आयोजित हो सकता है।
यूपीटीईटी एग्जाम के लिए पासिंग मार्क्स क्या है?
यूपीटीईटी एग्जाम के लिए पासिंग मार्क्स 60% निर्धारित है।
यूपीटीईटी एग्जाम कितनी भाषाओं में होता है?
यूपीटीईटी एक्जाम हिंदी एवं अंग्रेजी दो भाषाओं में ही आयोजित होता है।