यूनिफाइड पेंशन योजना को लेकर हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सरकार पर हमला किया है। बताते चलें कि इनके अनुसार ओल्ड पेंशन स्कीम को वापस लाए जाने की मांग की जा रही है |
दरअसल इनका मानना है कि यूनिफाइड पेंशन योजना बहुत ही खराब है जिसका कर्मचारियों को कोई खास फायदा नहीं होने वाला। ऐसे में अगर आप एक सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको भी पता होना चाहिए कि हाल ही में संजय सिंह ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर क्या कहा है।
Unified Pension Scheme 2024
यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन योजना को लेकर संजय सिंह ने कहा है कि यह योजना पूरी तरह से धोखाधड़ी वाली योजना है। इसको लेकर आप पार्टी के नेता ने सरकार पर काफी बुरी तरह से हमला किया है। संजय सिंह के अनुसार नेशनल पेंशन योजना से भी ज्यादा बुरी है यूनिफाइड पेंशन स्कीम।
बताते चलें कि आप नेता का कहना है कि अगर यूनिफाइड पेंशन योजना ओल्ड पेंशन योजना के जैसी है तो सरकार को चाहिए की पुरानी पेंशन योजना को वापस से लाया जाए। सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना सबसे ज्यादा लाभदायक है इसलिए यूपीएस योजना के बजाय ओपीएस योजना को लाया जाना चाहिए।
यूनिफाइड पेंशन योजना पर दिया है संजय सिंह ने यह बयान
आप नेता संजय सिंह ने यूनिफाइड पेंशन योजना को लेकर बहुत ही बड़ा बयान दिया है। संजय सिंह के अनुसार यूनिफाइड पेंशन योजना नेशनल पेंशन स्कीम से भी कई गुणा बदतर है। संजय सिंह ने कहा है कि यूपीएस के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों के वेतन का हर महीने 10% हिस्सा कटेगा।
इसके साथ ही जो पिछले 12 महीने की सैलरी होगी इसका 6 महीने का हिस्सा भी सरकार द्वारा काट लिया जाएगा। यूनिफाइड पेंशन योजना का फायदा तभी मिलेगा जब कोई भी सरकारी कर्मचारी न्यूनतम 25 साल तक अपनी नौकरी पूरा करेगा।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आप नेता संजय सिंह ने यह भी कहा कि अर्धसैनिक बलों के ज्यादातर कर्मी 20 वर्ष तक सेवा देते हैं और रिटायर कर दिए जाते हैं। तो ऐसे में इन रिटायर कर्मियों को सिर्फ 10 हजार रुपए ही पेंशन के तौर पर मिलेंगे।
यूनिफाइड पेंशन योजना को लेकर सरकार ने क्या दावा किया
सरकार ने जब यूनिफाइड पेंशन योजना यानी यूपीएस को पेश किया था तो ऐसा कहा था कि यह ओल्ड पेंशन योजना के जैसी है। इसके अंतर्गत सरकार का यह कहना था कि सरकारी कर्मचारियों के लिए यूपीएस योजना एक अच्छा विकल्प है। परंतु सरकार के आलोचकों का ऐसा कहना है कि यूनिफाइड पेंशन योजना से केवल कर्मचारियों की सैलरी में कटौती होगी।
इस तरह से यूपीएस के तहत सरकारी कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन योजना मिलेगी। इसलिए इस पेंशन योजना को विश्वास करने योग्य नहीं माना जा सकता है। पुरानी पेंशन योजना समस्त कर्मचारियों के लिए बेहतर है।
यूनिफाइड पेंशन योजना बनाम ओल्ड पेंशन योजना
यदि हम यूनिफाइड पेंशन योजना और ओल्ड पेंशन योजना में तुलना करें तो इसके अंतर्गत कई बातें सामने आती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि पुरानी पेंशन योजना के माध्यम से कर्मचारी जब रिटायर हो जाते थे तो तब इन्हें एक सुनिश्चित पेंशन प्रदान की जाती थी। इस प्रकार से यह पेंशन अंतिम वेतन के अनुसार कर्मचारियों को मिलती थी।
इसके विपरीत अगर हम यूनिफाइड पेंशन योजना को देखें तो कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के पश्चात सुनिश्चित पेंशन नहीं मिलती है। इसकी वजह से कर्मचारियों को आर्थिक असुरक्षा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए यूपीएस को सरकारी कर्मचारियों के लिए उपयुक्त नहीं माना जा रहा है।
सरकारी कर्मचारी क्या कर रहे हैं मांग 2024
संजय सिंह के अलावा बाकी अन्य नेताओं का यही कहना है कि केंद्र सरकार पुरानी पेंशन योजना को एक बार फिर से बहाल कर दे। इस प्रकार से बहुत से नेताओं का कहना है कि कर्मचारियों को रिटायर होने के बाद एक सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है। इसके लिए जरूरी है कि इन्हें एक सुनिश्चित पेंशन दी जाए।
संजय सिंह का और बाकी दूसरे नेताओं का यह भी कहना है कि किसी भी सूरत में यूपीएस को ओपीएस की जगह देना उपयुक्त नहीं है। इसलिए यूपीएस को तुरंत ही सरकार को वापस ले लेना चाहिए। इस प्रकार से देखा जाए तो आम आदमी पार्टी के नेता के द्वारा सरकार को यह चेतावनी दी गई है कि सरकार को अपने सभी कर्मचारियों के हितों को वरीयता देनी चाहिए।
FAQs
यूनिफाइड पेंशन स्कीम योजना क्या है?
यह एक ऐसी योजना है जिसे सरकार ने हाल ही में लागू किया है। इसके अंतर्गत कर्मचारियों को निश्चित पेंशन नहीं मिलती है।
यूनिफाइड पेंशन योजना और ओल्ड पेंशन स्कीम में से कौन सी बेहतर है?
यदि सरकारी कर्मचारियों के हितों को देखा जाए तो ओल्ड पेंशन योजना सबसे ज्यादा फायदेमंद है।
कर्मचारी यूनिफाइड पेंशन स्कीम को लेकर क्या मांग कर रहे हैं?
कर्मचारियों का कहना है कि इसे बंद किया जाए और जो पुरानी पेंशन योजना है केवल उसे लागू किया जाए।