सुकन्या समृद्धि योजना में 250, 500 जमा करने पर मिलेंगे 74 लाख रुपए? देखें पूरी जानकारी

सुकन्या समृद्धि योजना अपने नाम की तरह ही देश में आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवारों की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कारगर साबित हुई है। यह योजना अब देश के हर राज्य तथा हर जिले तक प्रचलित हो चुकी है।

इस योजना के तहत ऐसे अभिभावक जो न्यूनतम आय प्राप्त करते हैं वे अपनी बेटी के भविष्य के कार्यों के लिए सूक्ष्म बचत कर रहे हैं ताकि उनके लिए आगामी समय में बेटियों के भविष्य की चिंता ना रहे तथा भी सभी कार्यों को अच्छे तरीके से संयोजित कर सके।

बताते चलें कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश के डाकघर के आंकड़ों के मुताबिक 30 करोड़ से अधिक अभिभावकों ने अपनी बच्चियों के नाम पर खाते खुलवा लिए हैं तथा हर वर्ष यह रिकॉर्ड बढ़ता ही जा रहा है।

Sukanya Samriddhi Yojana 2024

सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य आकर्षण बिंदु यही है कि इसमें बच्ची के नाम पर खाता खुलवाकर बचत राशि जमा करने में अच्छा खासा ब्याज तो मिल ही पाता है साथ में इन खातों पर किसी भी प्रकार का सरकारी कर भी नहीं लगता है अर्थात इसकी कार्य प्रक्रिया बिल्कुल ही फ्री है।

जो अभिभावक अपनी बेटी के लिए उच्च शिक्षा देना चाहते हैं या उसकी शादी धूमधाम से करना चाहते हैं परंतु उन्हें लगता है कि वह इन सब कार्यों के लिए इकट्ठी राशि नहीं जुटा पाएंगे तो उनके लिए जरूर ही सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटी का बचत खाता खुलवा लेना चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता मापदंड

  • सुकन्या समृद्धि योजना में केवल भारतीय अभिभावक की अपनी बच्ची का खाता खुलवा सकते हैं।
  • ऐसे अभिभावक जिनकी वार्षिक आय ₹50000 से लेकर ₹6 लाख तक है वे इस योजना के तहत बचत कर सकते हैं।
  • इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की आयु 10 वर्ष या उससे नीचे की ही होनी चाहिए।
  • अगर एक परिवार से अधिकतम दो बेटियों का खाता खुल चुका है तो इसके अलावा तीसरा खाता नहीं खुल सकेगा।

सुकन्या समृद्धि योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार समग्र आईडी
  • बच्ची का आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर इत्यादि।

सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी

  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत न्यूनतम बचत राशि 250 रुपए तथा अधिकतम बचत राशि 1.5 लाख रुपए के आधार पर खाता खुलवा सकते हैं।
  • इस योजना के बचत खाते में अधिकतम 15 वर्ष तक बचत कर सकते हैं।
  • बेटी के 18 से 21 वर्ष के हो जाने पर अपनी बचत राशि को ब्याज समेत प्राप्त कर सकते हैं।
  • बेटी के शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए खाते की आधी बचत राशि को 18 वर्ष से पहले भी कुछ सामान्य नियम कानून के आधार पर निकाल सकते हैं।
  • अभिभावक की अनुपलब्धता पर बच्ची खुद ही इस खाते का संचालन कर सकती है।
  • इस योजना के बचत खातों पर वर्तमान समय के आधार पर ही ब्याज दर लागू की जाती है।

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य

सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र स्तर पर गरीब वर्ग की बेटियों के भविष्य को एक नई दिशा देने के लिए चालू की गई है जिसके तहत ऐसे परिवार जो बेटियों के लिए बोझ समझते हैं या उनके लिए इकट्ठी वित्तीय राशि लगाने में असमर्थ है वे इस योजना में बचत खाता खुलवाकर सूक्ष्म किस्तों के तहत बचत कर सकते हैं तथा उनके जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता कैसे खोले?

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए पूर्णतः ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन करना होता है। इस योजना में खाता खोलने का कार्य भार डाक विभाग के द्वारा संभाला जा रहा है जिसकी प्रक्रिया निम्न है :-

  • सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के लिए नजदीकी डाक विभाग में पहुंचे।
  • विभाग में कर्मचारियों से सलाह करते हुए योजना के खाते का फार्म प्राप्त करें।
  • इस फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी का निर्देशित विवरण ध्यान पूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म भर जाने के बाद इसमें अपनी और बच्ची की पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाए तथा आवश्यकता अनुसार हस्ताक्षर करें।
  • अब मांगे जाने वाले सभी प्रकार के दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अटैच करें।
  • इसके बाद फार्म एवं दस्तावेजों को काउंटर पर सत्यापित होने के लिए जमा कर दें।
  • सत्यापन होने के बाद अगर आपकी जानकारी सही होती है तो आपका खाता खोल दिया जाएगा तथा आपको अपनी बचत राशि की प्रथम किस्त देनी होगी।
  • अब विभाग के द्वारा इस खाते की पासबुक भी देती जाएगी जिसकी सहायता से अभिभावक आगामी लेनदेन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram