हमारे देश में करोड़ों लोगों के पास राशन कार्ड है और इसके अंतर्गत इन्हें बहुत सारे फायदे भी प्राप्त होते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि राशन कार्ड को लेकर अब सरकार ने बहुत से नियम बदल दिए हैं। बताते चलें कि नियमों के अलावा यह भी बदल गया है कि आपको कितना राशन मिलेगा।
सरकार ने यह महत्वपूर्ण कदम इसलिए उठाया है ताकि देश के कमजोर और गरीब लोगों को इससे फायदा मिल सके। बताते चलें कि कुछ लोग राशन कार्ड गलत तरीके से बनवा लेते हैं तो अब सरकार ने ऐसे लोगों के लिए कड़े नियम बना दिए हैं।
यदि आपको भी राशन कार्ड अपडेट के बारे में जानकारी चाहिए तो इस पोस्ट को पढ़िए। आज हम अपने इस लेख में आपको विस्तार से बताएंगे कि सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में कौन सा बदलाव किया है। इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि अब आपको कितना और कौन-कौन सा राशन सरकार से मिलेगा।
Ration Card Update 2024
हमारी केंद्र सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाओं को चला रही है। देश के अलग-अलग क्षेत्र के निवासियों द्वारा योजनाओं का फायदा उठाया जाता है। लेकिन हमारी सरकार सबसे ज्यादा योजनाएं देश के गरीब और निर्बल लोगों के लिए शुरू करती है।
हमारे देश में आज भी ऐसे बहुत से लोग निवास करते हैं जिनके पास खाने के लिए भोजन नहीं होता है। ऐसे लोग अपने लिए दो वक्त की रोटी भी बहुत मुश्किल से मुहैया करा पाते हैं। तो ऐसे गरीब लोगों को हमारी सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत कम दामों में राशन देती है।
इसके लिए सरकार गरीब लोगों को राशन कार्ड प्रदान करती है ताकि इसकी सहायता से वे सस्ता राशन ले सकें। यहां हम आपको बता दें कि देश के खाद्य विभाग ने अब राशन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली बहुत सी चीजों को बदल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि अगले साल यानी 1 जनवरी 2025 से राशन कार्ड से मिलने वाली खाद्य सामग्री में बदलाव हो जाएगा।
राशन कार्ड को लेकर सरकार ने बदले हैं ये नियम
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जो कम कीमत पर राशन मिलता है सरकार ने इसे अब बदल दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि अब से पहले जितना राशन आपको मिलता था, अब इसमें बदलाव किया जा चुका है।
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि पहले राशन कार्ड के अंतर्गत 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं राशन कार्ड धारक को दिया जाता था। लेकिन अब आपको ढाई किलो गेहूं और साथ में ढाई किलो चावल दिए जाएंगे। तो इस तरह से अब आपको आधा किलो चावल कम मिलेंगे।
गेहूं की मात्रा को बढ़ाया गया है और चावल की मात्रा को घटाया गया है। लेकिन जिस तरह से पहले आपको 5 किलो राशन मिलता था अब भी उतना ही मिलेगा। यहां हम आपको यह भी बता दें कि जिन लोगों के पास अंत्योदय राशन कार्ड है इन्हें सरकार 35 किलो राशन देती है।
अंत्योदय राशन कार्ड के अंतर्गत 14 किलो गेहूं और साथ में 21 किलो चावल गरीब लोगों को दिए जाते हैं। लेकिन अब इसमें भी सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं। आगे से अब अंत्योदय कार्ड के तहत आपको 18 किलो चावल मिलेंगे और 17 किलो गेहूं मिलेंगे।
तो इस तरह से अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन की मात्रा कम नहीं मिलेगी बस इसमें चावल को काम किया गया है और गेहूं को बढ़ाया गया है। अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए इस नियम को 1 नवंबर से लागू किया जा चुका है।
राशन कार्ड धारकों को 1 जनवरी से पूर्व करानी होगी ई-केवाईसी
देश के खाद्य विभाग ने सभी राशन कार्ड धारकों के लिए यह सूचना जारी की है कि सबको ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। इस प्रकार से जिनके पास राशन कार्ड है इन्हें 1 जनवरी से पहले पहले तक ई-केवाईसी को पूरा करवाना आवश्यक है।
जानकारी दे दें कि जो राशन कार्ड धारक ऐसा नहीं करवाते हैं तो विभाग द्वारा इनका राशन कार्ड कैंसिल कर दिया जाएगा। हालांकि सरकार ने पहले इसके लिए एक अक्टूबर 2024 तक की डेट निर्धारित की थी, लेकिन इसे फिर 1 नवंबर तक बढ़ा दिया गया था।
पर इसके पश्चात इस डेडलाइन को अब सरकार ने 1 दिसंबर तक के बढा दिया है। तो इसलिए सभी राशन कार्ड धारकों को अब अगले साल 1 जनवरी से पहले पहले तक अपनी राशन कार्ड की केवाईसी करवानी आवश्यक है। यदि आप ऐसा नहीं करवाते हैं तो ना तो आपको कम कीमत पर राशन मिलेगा और ना ही अन्य सुविधाएं ही प्राप्त होगी।