हमारी केंद्र सरकार अक्सर यही प्रयास करती है कि लोगों को बचत करने के लिए जागरूक किया जा सके। इसकी वजह से आए दिन अलग-अलग तरह की बहुत सी बचत योजनाएं सरकार द्वारा लागू की जाती हैं। इस प्रकार से सरकार देश के सभी लोगों के लिए इनकी आर्थिक स्थिति के अनुसार बचत योजना शुरू करती है।
अगर आप एक महिला हैं तो आप पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपना निवेश कर सकती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि महिलाओं के लिए यह बचत योजना बेहद अच्छी है। पोस्ट ऑफिस योजना में आप 2 वर्ष तक के लिए अपने पैसे को जमा कर सकती हैं।
यदि आपको इस योजना के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं। अपने इस पोस्ट में हम आज आपको पोस्ट ऑफिस स्कीम की पूरी जानकारी देंगे। तो इसलिए अगर आप एक महिला है और एक उचित सेविंग योजना की तलाश में है तो यह स्कीम आपके लिए श्रेष्ठ हो सकती है।
Post Office Scheme
हमारे देश की महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम बेहद सुरक्षित और उत्कृष्ट रिटर्न देने वाली योजना मानी जाती है। बताते चलें कि इसमें आपको एकमुश्त अपनी धनराशि को जमा करना पड़ता है। यह बिल्कुल ठीक ऐसे ही है जैसे आप किसी बैंक में एफडी जमा करते हैं।
इस तरह से आप जो पैसा जमा करते हैं इस पर आपको काफी अधिक ब्याज दर मिल जाता है। यहां बताते चलें कि इस साल इस योजना में महिलाओं को निवेश करने पर 7.5% की दर से ब्याज मिल रहा है। तो इस तरह से देखा जाए तो निवेश करने के लिए यह एक सुरक्षित और बढ़िया योजना है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश कौन कर सकता है
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह योजना महिलाओं के लिए है। इसलिए इसमें केवल महिलाएं ही निवेश कर सकती हैं। देश में रहने वाली कोई भी महिला पोस्ट ऑफिस स्कीम में अपने पैसे को निवेश करने के लिए खाता शुरू करवा सकती है।
यहां आपको यह भी बता दें कि यदि कोई पति चाहें तो वे अपनी पत्नी के लिए इस योजना में पैसा निवेश करने के लिए खाता शुरू करवा सकते हैं। यहां आपको बता दें कि इस सेविंग स्कीम की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें इनकम टैक्स पर भी छूट मिलती है।
जानकारी के लिए बता दें कि इनकम टैक्स के एक्ट 80सी के अंतर्गत महिलाओं को टैक्स के फायदे मिलते हैं। लेकिन योजना में जो पैसे आप कमाते हैं तो इसका आपको टैक्स देना होता है। इस तरह से इंटरेस्ट पर इनकम टैक्स विभाग द्वारा टीडीएस काटा जाता है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा करना होता है 2 वर्ष के लिए पैसा
यहां हम आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस स्कीम में जब कोई महिला निवेश करती है तो ऐसे में जो ब्याज दर है इसे सरकार निर्धारित करती है। इस प्रकार से अभी के समय में इस योजना में 7.5% ब्याज दर का फायदा दिया जा रहा है।
तो यदि आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप मात्र 1000 रूपए से निवेश करने की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस स्कीम में अधिकतम निवेश 1.50 लाख रुपए तक तय किया गया है। इस तरह से जो पैसा आप निवेश करते हैं वह मैच्योर होने के लिए 2 वर्ष का समय लेता है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने पर मिलते हैं इतने पैसे
पोस्ट ऑफिस स्कीम में जब कोई महिला एकमुश्त पैसा निवेश कर देती है तो मैच्योरिटी पर महिला को काफी फायदा होता है। मिसाल के तौर पर मान लीजिए कि अगर आपने इस योजना से 1.50 लाख रुपए जमा किए हैं। तो इस पर आपको 7.5% ब्याज प्रदान किया जाएगा।
इस प्रकार से 2 वर्ष की परिपक्वता के बाद आपको आपके पैसे पर 24033 रुपए का ब्याज दिया जाएगा। इस तरह से फिर आपको जो पैसा मिलेगा वह 174033 रुपए होगा। तो ऐसे देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करने पर आपको बहुत अच्छा ब्याज दर मिलता है। यदि देखें तो यह ब्याज दर बैंक में की गई एफडी के खाते से ज्यादा ही है।