इस बार जीडीएस की भर्ती लगभग 44000 रिक्त पदों के लिए जारी की गई है जिसके अंतर्गत सभी श्रेणियां के उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के साथ-साथ उनकी श्रेणी तथा उनके लिए मिलने वाले आरक्षण के तौर पर भी की जाने वाली है।
भर्ती की चयन प्रक्रिया के तौर पर जारी की गई पहली तथा दूसरी मेरिट लिस्ट में उम्मीदवारों के लिए आरक्षण भेदभाव साफ तौर से देखने को मिला है जिसके अंतर्गत अनारक्षित श्रेणियां की तुलना में आरक्षित श्रेणियां के लिए कम अंकों के आधार पर सफल होने के अवसर दिए जा रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस भर्ती में कट ऑफ अंक ही पासिंग मार्क्स की भूमिका निभा रहे हैं। अगर आवेदक उम्मीदवार जारी किए गए कट के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त कर लेता है तो ही उसे जीडीएस के पदों के लिए पात्र किया जा रहा है।
Post Office Cut Off
पिछली बार की भर्ती की तुलना में इस वर्ष की भर्ती में कट ऑफ का स्तर काफी उत्कृष्ट देखने को मिला है। विभाग के द्वारा जारी की गई अभी तक की मेरिट लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए सिलेक्ट किया गया है जिनकी कक्षा दसवीं के अंक कट ऑफ के हिसाब से संतुष्टि जनक है।
अगर आप भी जीडीएस की भर्ती के कट ऑफ को लेकर दुविधा में है तथा इससे जुड़ी सही जानकारी चाहते हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में बने रहना होगा क्योंकि हम इसमें पहली तथा दूसरी मेरिट लिस्ट के साथ आगामी तीसरी मेरिट लिस्ट के कट ऑफ के बारे में मुख्य जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
जीडीएस की भर्ती में पहली मेरिट का कट ऑफ
जीडीएस की भर्ती के अंतर्गत पहली मेरिट का कट ऑफ निम्न है-
श्रेणी | कट ऑफ प्रतिशत |
---|---|
सामान्य श्रेणी | 95% से 97% |
पिछड़ा वर्ग | 93% से 95% |
अनुसूचित जाति | 87% से 92% |
अनुसूचित जनजाति | 85% से 90% |
जीडीएस भर्ती की दूसरी मेरिट का कट ऑफ
ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के अंतर्गत दूसरी मेरिट के कट ऑफ के बारे में बात करें तो यह सामान्य श्रेणी के लिए 93 से 97, ओबीसी के लिए 90 से 93, एससी के लिए 87 से 90 और एसटी के लिए 85 से 87 अंकों तक का देखने को मिला है।
जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट के लिए आपेक्षित कट ऑफ
जीडीएस भर्ती की तीसरी मेरिट के लिए आपेक्षित कट ऑफ निम्न हो सकता है-
श्रेणी | कट ऑफ प्रतिशत |
---|---|
सामान्य श्रेणी | 90% से 95% |
ओबीसी | 85% से 90% |
एससी एवं एसटी | 75% से 85% |
कब होगी तीसरी मेरिट जारी
जिन उम्मीदवारों का चयन जीडीएस की पहली तथा दूसरी मेरिट लिस्ट में नहीं हो पाया है वह उम्मीदवार भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार बहुत ही उत्साहना से कर रहे हैं। बता दे की भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट सभी राज्यों में अक्टूबर माह के अंत तक जारी किए जाने के संयोग बन सकते हैं।
राज्यवार देखें जीडीएस कट ऑफ
- ऑनलाइन जीडीएस कट ऑफ देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर जीडीएस भर्ती कट ऑफ 2024 वाली लिंक पर क्लिक करें।
- इस लिंक की सहायता से अगले पेज पर पहुंचे जहां पर अपने राज्य का चयन करना होगा।
- राज्य सेलेक्ट कर लेने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके राज्य का कट ऑफ आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- इस प्रकार से आप सभी श्रेणियां के कट ऑफ बहुत ही अच्छे तरीके से समझ सकते हैं।
FAQs
जीडीएस भर्ती के आवेदन कब तक करवाए गए हैं?
जीडीएस भर्ती के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2024 तक की गई है।
जीडीएस भर्ती का कट ऑफ किस आधार पर तैयार किया जा रहा है?
जीडीएस भर्ती का कट ऑफ अभ्यर्थियों के कक्षा दसवीं के अंकों के आधार पर तैयार किया जा रहा है।
जीडीएस की पहली मेरिट लिस्ट कब जारी हुई है?
जीडीएस भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी की गई है।
जी मैं बाहरवी पास हूं मुझे भी इस नौकरी कि जरुरत है