PM Yashasvi Scholarship: सरकार 9वी और 11वी के छात्रों को दे रही 75000 रुपए, यहाँ देखें पूरी जानकारी

हमारी केंद्र सरकार ने पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को शुरू किया है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को मदद की जा सके। इसके अंतर्गत जो मेधावी छात्र होते हैं इन्हें सरकार वित्तीय सहायता देती है जिससे कि छात्रों को ऊंची शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

लेकिन जो मेधावी छात्र इस स्कॉलरशिप योजना से लाभ लेना चाहते हैं तो इन्हें अपना आवेदन देना होता है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया आरंभ है और इच्छुक विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। पंजीकरण के पश्चात विद्यार्थियों को सरकार की तरफ से धनराशि मिलेगी। इस तरह से फिर आगे शिक्षा हासिल करने में छात्रों को समस्या नहीं हो पाएगी।

तो अगर आपको पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना से फायदा उठाना है तो इसके लिए आपको पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना क्या है और इसका उद्देश्य क्या है। इसके साथ में यह भी जानकारी देंगे कि छात्रवृत्ति का कितना पैसा आपको मिलेगा और आवेदन प्रक्रिया क्या है।

PM Yashasvi Scholarship

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के द्वारा देश के आर्थिक रूप से निर्बल वर्ग के अंतर्गत आने वाले गरीब छात्रों को प्रोत्साहित किया जाता है। इस योजना के माध्यम से होनहार विद्यार्थियों को 75000 रूपए से लेकर 125000 रूपए तक की स्कॉलरशिप दी जाती है।

स्कॉलरशिप के पैसे से विद्यार्थी ऊंची शिक्षा ले सकते हैं और जितनी भी इनकी शिक्षा से जुड़ी हुई आवश्यकताएं हैं इन्हें भी पूरा कर सकते हैं। भारत सरकार के द्वारा आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण योजना है।

इस योजना के माध्यम से केवल ऐसे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है जो ईबीसी, ओबीसी या फिर डीएनटी वर्ग के तहत आते हैं। वजीफा का पैसा प्राप्त करके होनहार छात्र ऊंची शिक्षा आसानी के साथ हासिल कर सकते हैं।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप का उद्देश्य

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य ऐसे विद्यार्थियों की सहायता करना है जो प्रतिभाशाली हैं और गरीब हैं। आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के छात्रों को सरकार वित्तीय मदद देती है जिससे कि इनकी पढ़ाई सुगमता से चलती रहे और कोई समस्या ना आने पाए।

इस तरह से इस छात्रवृत्ति योजना के तहत ऐसे छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। दरअसल जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति खराब होती है वे चाहते हुए भी ऊंची शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं। परंतु अब सरकार ने ऐसे कमजोर वर्ग के छात्रों की मदद करने के लिए पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना को आरंभ किया है।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप से मिलने वाली धनराशि

इस योजना के माध्यम से लाभार्थी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान करके सरकार यह सुनिश्चित करती है कि छात्रों की सभी शिक्षा की ज़रूरतें पूरी हो पाएं। होनहार विद्यार्थी वजीफे की राशि प्राप्त करके अपने विद्यालय की फीस भर सकते हैं, किताबें ले सकते हैं। इसके अलावा अपने स्कूल का यूनिफार्म और जरूरी स्टेशनरी की खरीदारी भी कर सकते हैं।

इस तरह से पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के द्वारा अलग-अलग कक्षा के लिए अलग-अलग वजीफा दिया जाता है जिसकी जानकारी कुछ इस तरह से है :-

  • कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को हर साल 75000 रूपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • कक्षा 11वीं के छात्रों हेतु 125000 रूपए की स्कॉलरशिप का लाभ हर वर्ष दिया जाता है।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

जो विद्यार्थी पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए पात्रता शर्तें कुछ इस तरह से हैं –

  • कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी है कि इनकी उम्र 15 सितंबर तक 13 साल से लेकर 15 साल तक के बीच में हो।
  • ऐसे छात्र जो कक्षा 11 में पढ़ रहे हैं तो इनकी उम्र 15 साल से लेकर 17 साल के बीच तक होनी आवश्यक है।
  • आवेदक छात्र ने कक्षा 8वीं या फिर कक्षा 10वीं का एग्जाम पास कर लिया हो।
  • विद्यार्थी के परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख या इससे कम हो।
  • आवेदन देने वाला विद्यार्थी अनिवार्य तौर पर अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग या फिर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आता हो।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप हेतु चयन प्रक्रिया

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के माध्यम से केवल मेधावी छात्रों को ही मदद की जाती है। इसलिए जो विद्यार्थी अपना आवेदन जमा करते हैं तो इन्हें एक प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित होना पड़ता है। इस एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा लिया जाता है और इस परीक्षा का नाम यशस्वी प्रवेश परीक्षा है।

इस प्रकार से सबसे पहले छात्रों को लिखित परीक्षा में उपस्थित होना पड़ता है जिसमें कई तरह के बहुविकल्पीय सवालों को हल करना होता है। इस एग्जाम में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल आते हैं।

जब एग्जाम संपन्न हो जाता है तो इसके बाद फिर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा विद्यार्थियों के हासिल किए गए अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची को प्रकाशित किया जाता है। इस लिस्ट में सम्मिलित विद्यार्थियों को इनके एग्जाम के प्रदर्शन और आवश्यकता के अनुसार स्कॉलरशिप मिलती है।

पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

यदि आप एक होनहार छात्र हैं तो ऐसे में आप पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन निम्नलिखित तरीके से दे सकते हैं –

  • सर्वप्रथम आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने हेतु पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ को ओपन करने के बाद आपको अपना नाम, अपनी ईमेल और मोबाइल नंबर इत्यादि जैसा विवरण दर्ज करके अपना नया अकाउंट बनाना है।
  • इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन जब पूरा हो जाएगा तो आपको फिर लॉगिन करना है और योजना के फॉर्म को सही से भरना है।
  • आवेदन फार्म में आपको अपना सारा शिक्षा से संबंधित और व्यक्तिगत एवं पारिवारिक विवरण दर्ज करना है।
  • जब आपका पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप का फॉर्म भर जाए तो इसके बाद आपको अपने सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • सबसे आखिर में आपको शुल्क का भुगतान करना है जिसके लिए आप क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना आवेदन फार्म जमा करना है और जो आपको एक रसीद मिलेगी आपको इसको आगे उपयोग करने के लिए रख लेना है।

2 thoughts on “PM Yashasvi Scholarship: सरकार 9वी और 11वी के छात्रों को दे रही 75000 रुपए, यहाँ देखें पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Join Telegram