केंद्रीय स्तर पर संचालित करवाई जा रही महत्वपूर्ण तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं में पीएम उज्जवला योजना भी शामिल है जो देश में व्यापक रूप से आर्थिक वर्ग से कमजोर महिलाओं के लिए लाभ दे रही है। इस योजना में पात्र महिलाओं के लिए फ्री में गैस सिलेंडर आवंटित किए जाते हैं।
पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 में 2016 में की गई है जिसके तहत अभी तक देश की 30 करोड़ से अधिक महिलाओं के लिए तक फ्री में गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है। बता दें कि इस योजना में अधिकांश रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए महत्व दिया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र की जो महिलाएं गरीबी स्थिति होने के कारण गैस कनेक्शन नहीं खरीद पाती है तथा रसोई में खाना बनाने हेतु चूल्हे का उपयोग ही करना पड़ता है उन सभी महिलाओं के लिए पीएम उज्जवला योजना बहुत ही विशेष तथा कल्याणकारी साबित हुई है।
PM Ujjwala Yojana 2024
वैसे तो इस योजना के अंतर्गत देश के लगभग सभी राज्यों में मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण करवाया गया है परंतु ऐसी महिलाएं जो उन दिनों गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए आवेदन नहीं कर पाई थी उनके लिए इस योजना की कार्य प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है।
वर्ष 2024 के अंतर्गत पीएम उज्जवला योजना से वंचित महिलाएं अपनी पात्रता के आधार पर रजिस्ट्रेशन कर सकती है तथा रजिस्ट्रेशन के मात्र 15 दिनों में ही अपने नजदीकी गैस एजेंसी से अपने हिस्से का गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकती है।
पीएम उज्ज्वला योजना के लिए पात्रता
- 2024 के अंतर्गत केवल वहीं महिलाएं गैस कनेक्शन प्राप्त कर पाएंगे जिनके लिए पिछले सालों में लाभ नहीं मिल पाया है।
- इस योजना में केवल भारत के ही राज्यों की मूल निवासी महिलाओं के लिए लाभ देने हेतु चयनित किया जा रहा है।
- ऐसी महिला जिनकी पारिवारिक मासिक आय ₹10000 या उससे कम है उन महिलाओं के लिए ही लाभ दिया जाएगा।
- इस वर्ष की कार्य प्रक्रिया के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र तथा पिछड़ी जातियों की महिलाओं के लिए अधिक महत्व दिया जा रहा है।
- पीएम आवास योजना के लिए 21 वर्ष से ऊपर की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं तथा गैस कनेक्शन ले सकते हैं।
पीएम उज्ज्वला योजना की जानकारी
जो महिलाएं पीएम उज्जवला योजना में रजिस्ट्रेशन करना चाहती है उनके लिए बता दें कि वर्ष 2024 की प्रक्रिया के अनुसार इस योजना में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन सफल किया जा रहे हैं। महिलाएं अपनी सुविधा अनुसार किसी भी मोड में आवेदन करके लाभार्थी श्रेणी में शामिल हो सकती है। रजिस्ट्रेशन के दोनों मोड की प्रक्रिया हम आगे बताने वाले हैं।
पीएम उज्ज्वला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- परिवार समग्र आईडी
- आय एवं निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक का खाता इत्यादि।
पीएम उज्जवला योजना के लाभ
- पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत आवेदन से लेकर गैस कनेक्शन प्राप्त करने तक कोई भी पैसा नहीं लगने वाला है।
- गैस कनेक्शन प्राप्त कर लेने के बाद महिलाएं चूल्हे में खाना बनाने से होने वाली परेशानी से मुक्त हो पाएंगी।
- सरकार के द्वारा पीएम उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन पर ₹400 तक की सब्सिडी भी दी जाती है।
- उज्ज्वला योजना का गैस सिलेंडर अन्य सिलेंडर की तुलना में काफी कम कीमत पर भर सकता है।
- इस योजना के तहत रसोई गैस यानी एलपीजी गैस वाले सिलेंडर ही दिए जाते हैं।
पीएम उज्जवला योजना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन
जो महिलाएं पीएम उज्जवला योजना में ऑफलाइन तरीके से रजिस्ट्रेशन करना चाहती है उनके लिए अपने नजदीकी गैस एजेंसी में जाकर ऑफलाइन फार्म प्राप्त करना होगा तथा इस फार्म के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटोकॉपियों को जमा करना होगा। ऐसा करने से उज्ज्वला योजना में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
पीएम उज्जवला योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचे एवं अप्लाई नौ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब आगे राज्यवार सूची आएगी जहां से अपने राज्य को सेलेक्ट करते हुए जिला एवं गैस वितरण कंपनी का चयन करना होगा।
- अब आप जिस कंपनी का सिलेंडर लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करें एवं रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पहुंच जाएं।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डिटेल भरते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरना होगा और फाइनल सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से पीएम उज्जवला योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
मेरा नाम मेघा शर्मा है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 3 साल से सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में GMSSS News जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।