हमारी केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों को मुफ्त में बिजली प्रदान करने के लिए पीएम सूर्य घर योजना को शुरू किया है। इसके द्वारा जो भी देश के नागरिक अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं तो इन्हें सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है। दरअसल सोलर पैनल लगवाने पर सरकार आपको 40% तक की सब्सिडी प्रदान करती है।
इस तरह से सोलर पैनल लगवा कर उपभोक्ता को मुफ्त बिजली का लाभ भी मिलता है और इससे पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहता है। इसके अलावा उपभोक्ताओं के बिजली के बिल में भी काफी हद तक कमी देखने को मिलती हू जिससे कि हर महीने वे बचत कर पाते हैं।
आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ आप कैसे ले सकते हैं। इसके अंतर्गत हम आपको जानकारी देंगे कि आवेदन देने के लिए पूरी प्रक्रिया क्या है और आपको कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
हमारी केंद्र सरकार काफी लंबे समय से सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। यही वजह है कि हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा 15 फरवरी 2024 को पीएम सूर्य घर योजना को आरंभ किया गया है। यह योजना ऐसे लोगों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है जो बिजली के बिल से परेशान रहते हैं।
बताते चलें कि योजना के द्वारा यदि आप सोलर पैनल लगवाते हैं तो तब आपको 40% सब्सिडी भी मिलती है। सरकार ने इस योजना के माध्यम से अपना यह लक्ष्य बनाया है कि देश के एक करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
इस तरह से सरकार देश के ऐसे क्षेत्रों में बिजली की सुविधा उपलब्ध करा सकेगी जहां पर बिजली की समस्या नियमित रूप से बनी हुई है। बताते चलें कि बिजली पर होने वाले खर्च को कम करके हमारी सरकार 75000 करोड रुपए की बचत करने में सक्षम हो पाएगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ
पीएम सूर्य घर योजना के जरिए से यदि आप अपने घर में सोलर पैनल लगवाते हैं तो तब आपको इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं जो हमने नीचे बताए हैं –
- सोलर पैनल लगवा कर आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है।
- आपका बिजली का बिल या तो बिल्कुल नहीं आएगा या फिर मामूली सा आएगा।
- सोलर पैनल को लगवाने पर पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहेगा और कार्बन उत्सर्जन में भी काफी हद तक कमी आएगी।
- सरकार बिजली की लागत को काफी हद तक कम करने में सफल हो सकेगी।
- उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल चुकाने की जरूरत नहीं होगी।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी
अगर आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से सोलर पैनल लगवाते हैं तो तब आपको आपके सोलर पैनल की क्षमता के अनुसार बचत करने का अवसर मिलता है। मिसाल के तौर पर मान लीजिए अगर आप 3 किलो वाट वाला सोलर लगवाते हैं तो ऐसे में आपको प्रति महीने तकरीबन 300 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी।
इस तरह से देखा जाए तो आप वार्षिक तौर पर 15000 रूपए आसानी से बचा पाएंगे। वहीं अगर आप अपनी जरूरत यानी कि 300 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन करते हैं, तो आप ऐसे में इसे बिजली वितरण कंपनी को बेचकर कमाई भी कर सकते हैं।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत सब्सिडी
अब प्रश्न है यह है कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवा कर आपको कितनी सब्सिडी राशि मिलेगी। तो आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि जब आप 3 किलोवाट वाला सोलर पैनल लगवाते हैं तो तब आपको सरकार 40% सब्सिडी देती है।
जबकि 2 किलोवाट की क्षमता वाले सोलर पैनल को लगवाने पर आपको 60% सब्सिडी का लाभ मिलता है। इसके तरह से 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने घर में लगवाने पर आपको 30 हजार रुपए की सब्सिडी मिलती है।
इसी तरह से 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर आपको सरकार की तरफ से 60000 रूपए की सब्सिडी दी जाती है। वहीं 3 किलोवाट के सोलर पैनल को यदि आप लगवाते हैं तो तब आपको 78 हजार रुपए की सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्रता
यदि आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूर्ण करना जरूरी है। यहां हम आपको बता दें कि इसके अंतर्गत निम्नलिखित शर्तें रखी गई हैं –
- उपभोक्ता भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- सोलर पैनल लगवाने के लिए उपभोक्ता के पास अपना खुद का घर होना आवश्यक है।
- उपभोक्ता के घर की छत पर इतनी जगह अवश्य होनी चाहिए जहां पर सोलर पैनल को लगाया जा सके।
- इसके अलावा उपभोक्ता के पास बिजली का कनेक्शन भी होना जरूरी है।
- अब से पहले उपभोक्ता ने किसी भी तरह की अन्य सोलर पैनल योजना का लाभ ना लिया हो।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन देते समय आपके पास नीचे बताए गए सारे दस्तावेज होने जरूरी हैं –
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु आपको आवेदन देने के लिए निम्नलिखित बताए गए सभी चरणों को दोहराना है –
- सर्वप्रथम आपको पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की वेबसाइट पर चले जाना है।
- अब आपको होम पेज पर अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप योजना वाला लिंक मिलेगा आपको इसे दबाना है।
- इसके पश्चात आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने राज्य और अपने जिले को चुनने के बाद लॉगिन कर लेना है।
- अब यहां पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा जिसे आपको बहुत ही सावधानी और ध्यान से भरना है।
- जब आप पूरा आवेदन फॉर्म भर लें तो इसके बाद आपको सारे दस्तावेजों को सही तरह से अपलोड कर देना है।
- आगे फिर आपको अपने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के आवेदन फार्म को जमा कर देना है।
- अब आपको जो रसीद मिली है इसे आपको अपने पास संभाल कर रख लेना है।