पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर लोगों के लिए बिजली की बढ़ती महंगाई के इस दौर में बहुत ही अच्छी राहत दी जा रही है क्योंकि इस योजना में बिल्कुल ही फ्री में सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पैनल स्थापित किया जा रहे हैं।
इन सरकारी सोलर पैनल में लोगों के लिए निरंतर बिजली की सुविधा तो मिलेगी ही ही साथ में अब उनके लिए किसी भी प्रकार का अधिकतम बिजली बिल या कोई अतिरिक्त टैक्स भरने की भी जरूरत नहीं होगी बल्कि बिल्कुल ही फ्री में मासिक उपयोगी बिजली प्राप्त कर सकेंगे।
जो व्यक्ति पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत बिजली के विभिन्न लाभों को प्राप्त करना चाहते हैं तथा इस योजना में आवेदन करने की सोच रहे हैं उनके लिए सबसे पहले इस आर्टिकल में उपलब्ध योजना के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर लेनी होगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से देश के व्यक्तियों को परिचित करवाने के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की जागरूक कार्यक्रम रखे गए हैं जिसके अंतर्गत अब यह योजना एक अलग ही स्तर पर प्रचलित हुई है तथा अधिकांश लोग इसके लाभ के आकर्षण के चलते आवेदन कर रहे हैं।
बताते चलें कि केंद्रीय सरकार के द्वारा इस योजना का उद्घाटन वर्ष 2024 में किया गया है जिसके तहत यह लक्ष्य रखा गया है कि इस वर्ष देश के अधिकतम 9 लाख तक लोगों के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी जा सके तथा उनके लिए बिजली की परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु पात्रता
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए केवल भारतीय व्यक्तियों के लिए मंजूरी है।
- इस योजना में 18 वर्ष या उससे ऊपर के व्यक्ति ही आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास राशन कार्ड होना चाहिए तथा वह गरीबी रेखा या उससे नीचे आता हो।
- सरकारी नियम अनुसार आवेदक की वार्षिक आय अधिकतम 6 लाख रुपए या उससे कम ही होनी चाहिए।
- आवेदक के पास सोलर पैनल लगवाने हेतु खुद की निजी जगह होनी जरूरी है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन किया जा सकता है जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्तियों को योजना की लॉन्च की गई आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना आवश्यक होगा। व्यक्ति सामान्य चरणों के आधार पर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकते हैं जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की विशेषताएं
- पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत अधिकांश रूप से पिछड़े तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।
- इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 3 किलो वाट तक का सोलर पैनल घरेलू उपयोग बिजली के हिसाब से दिया जाता है।
- आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार व्यक्तिगत सोलर पैनल लगवा सकते हैं तथा अपनी बिजली की सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत व्यक्तियों के लिए हर महीने 300 यूनिट तक की बिजली का लाभ बिल्कुल ही फ्री दिया जाता है।
- पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना बिल्कुल ही फ्री है जिसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर सोलर पैनल लगवाने तक किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ
अगर आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करने की सोच रहे हैं या आवेदन कर चुके हैं तो आपके लिए बता दें कि सरकारी नियम अनुसार स्वीकृत आवेदन वाले व्यक्तियों के लिए अधिकतम एक महीने के अंदर ही सोलर पैनल स्थापित कर दिया जाएगा।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए नीचे मुख्य चरण दिए गए हैं।-
- आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- अब होम पेज में अप्लाई फॉर सोलर रूफ टॉप वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज प्रदर्शित होगा जिसमें अपना राज्य एवं जिला चयन करना होगा।
- इसके बाद बिजली वितरण कंपनी का चयन करें और कंज्यूमर नंबर भरें।
- अब आपके सामने योजना का फार्म आएगा उसमें पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक जमा करनी होगी।
- इसके बाद मुख्य दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- अंत में फाइनल सबमिट करते हुए वापस आ जाएं इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जाएगा।