प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा अपने शासनकाल में किसानों के लिए कई प्रकार के महत्वपूर्ण कल्याणकारी कार्य किए गए हैं तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाजनक योजनाओं को भी लागू किया गया है। इन्हीं महत्वपूर्ण योजनाओ में से एक पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना भी है।
इस योजना के तहत देश के किसानों के लिए अपनी कृषि की उपज की क्षमता को बढ़ाने हेतु तथा उनकी जमीनों को सिंचित करने के लिए बहुत ही अच्छी सरकारी सब्सिडी के साथ सोलर पंप तथा सोलर ट्यूबवेल लगाए जाते हैं। अब किसान बहुत ही सस्ते में अपने खेतों के लिए सिंचाई का साधन स्थापित कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना वर्ष 2019 में संचालित की गई है जिसके तहत हर राज्यों में इस योजना को अभी तक काफी विस्तारित कर दिया गया है। यह योजना किसानों के लिए सिंचाई हेतु कम वित्तीय लागत में सुविधा दे रही है जो उनके लिए बहुत ही कल्याणकारी है।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को सबसे पहले ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। अगर पूर्ण पात्रताओं के तहत इनका आवेदन स्वीकृत किया जाता है तो सरकारी नियम अनुसार सब्सिडी के साथ नाम मात्र खर्चे पर ट्यूबवेल या सोलर पंप लगवा दिया जाएगा।
जिन किसानों के लिए पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के नियम , एवं आवेदन संबंधी जानकारी पर्याप्त नहीं है उनके लिए इस आर्टिकल को अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हम योजना से जुड़ी सभी प्रकार की खास बातें उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना हेतु पात्रता
- पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का लाभ केवल भारत के मूल निवासी किसान ही ले सकते हैं।
- ऐसे किसान जो कम पृष्ठभूमि पर कृषि करते हैं तथा सिंचाई का कोई उत्तम साधन नहीं है उनके लिए पात्र किया गया है।
- जिस जमीन पर सोलर पंप लगाने का प्रस्ताव हो वह बिजली सब स्टेशन से 5 किलोमीटर के दायरे में होनी चाहिए।
- किसान के पास कृषि संबंधी सभी दस्तावेज अनिवार्य रूप से उपलब्ध होने चाहिए।
पीएम कुसुम सोलर योजना सब्सिडी योजना की जानकारी
कुसुम सोलर योजना के अंतर्गत सरकारी नियम अनुसार सोलर पंप लगाने हेतु सरकार के तहत 30% से लेकर 90% तक की सब्सिडी राशि दी जाती है इसके अलावा अगर किसान सोलर ट्यूबेल लगाने के लिए आवेदन करता है तो उसके लिए कुल 30% तक अधिकतम सब्सिडी जाएगी तथा इसी के आधार पर उसे कार्य करना होगा।
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के लाभ
- योजना के तहत सोलर पंप लग जाने के बाद किसानों के लिए डीजल एवं अन्य पारंपरिक स्रोतों के खपत की चिंता नहीं होगी।
- अन्य सिंचाई के साधनों के मुताबिक सोलर पंप के तहत किसानों का खर्चा काफी कम होगा।
- किसान उत्तम सरकारी सहायता के आधार पर अपने खेत में यह सुविधा प्राप्त कर पाएंगे।
- किसान अपनी बंजर जमीन को अब एक उपजाऊ जमीन में परिवर्तित कर सकते हैं।
- किसान अपनी आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त ऊर्जा को ग्रेड के हिसाब से बेहतर कमाई भी कर सकते हैं।
- सौर ऊर्जा के तहत चलने वाले इन सोलर पंप से पर्यावरण संरक्षण भी हो पाएगा।
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का उद्देश्य
सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि किसानों की जमीनों की ऊर्जा क्षमता अधिक हो सके तथा जो किसान डीजल और अन्य पारंपरिक स्रोतों से सिंचाई करते हैं उनके मुताबिक उन्हें सोलर पंप की मदद से सिंचाई करने पर कम खर्च करना पड़े। इस योजना में किसानों की मदद के साथ सौर ऊर्जा में भी विकास होगा।
पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर योजना में अप्लाई के लिए विकल्प मिल जाएगा उसे क्लिक करें।
- इस पेज में राज्यवार सूची दी जाएगी जहां पर अपने राज्य का चयन करें और आगे बढ़े।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म वाले विकल्प पर क्लिक करें और स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रदर्शित करें।
- फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी को विस्तारित ध्यान पूर्वक भरना होगा।
- अब किसान अपने मांगे गए जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अंत सबमिट करते हुए आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
- इस प्रकार से पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना में आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।