PM Kisan Beneficiary List: पीएम किसान योजना की 2000 रूपए की नई लिस्ट जारी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के लिए 19वीं किस्त हस्तांतरित किए जाने से पहले मुख्य सर्वेक्षण के रूप में पीएम किसान योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी किया जा रहा है जिसमें अगली किस्त के लिए सभी पात्र किसानों के नाम शामिल हो रहे हैं।

किसान योजना के तहत इन महत्वपूर्ण लिस्ट को जारी करते हुए पंजीकृत किसानों से यह आग्रह किया गया है कि वह इन लिस्ट में अपने नाम अनिवार्य रूप से चेक कर ले। सरकारी नियम अनुसार अब जिन किसानों के नाम इस लिस्ट में आएंगे केवल उन्हीं के लिए किसान योजना की आगे की किस्तों का लाभ मिल पाएगा।

बताते चलें कि यह लिस्ट मुख्य रूप से किसानों की किसान योजना की केवाईसी के आधार पर तैयार की जा रही है अर्थात जिन किसानों ने 19वीं किस्त प्राप्त करने के लिए केवाईसी का कार्य पूरा कर लिया है उन किसानों के नाम अनिवार्य रूप से इस लिस्ट में शामिल करवा दिए गए हैं।

PM Kisan Beneficiary List

जिन किसानों ने केवाईसी के बाद अभी तक पीएम किसान योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट में अपने नाम चेक नहीं की है उनके लिए यह कार्य अगली किस्त जारी होने से पहले अनिवार्य रूप से पूरा कर लेना चाहिए अन्यथा लिस्ट में नाम न होने पर किस्त वंचित होने की जिम्मेदार भी स्वयं होंगे।

बताते चलें कि किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट सभी कृषि संबंधित कार्यालय में भी पहुंचा दी जा रही है इसके अलावा अधिक सुविधा के लिए इन लिस्ट को किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर क्रमवार अपलोड भी किया जा रहा है।

पीएम किसान योजना बेसिक डिटेल

  • पीएम किसान योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है।
  • इस योजना के तहत किसानों के लिए एक वर्ष में ₹6000 की वित्तीय राशि दिए जाने का प्रावधान है।
  • यह वित्तीय राशि किसानों के लिए एक वर्ष में तीन किस्तों के रूप में 4 महीने के अंतर पर दी जाती है।
  • पीएम किसान योजना के तहत 2018 से लेकर अभी तक 18 किस्तें किसानों के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।

पीएम किसान योजना का उद्देश्य

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा मुख्य रूप से देश के छोटे तथा सीमांत वर्ग के किसानों की सहायता के लिए चलाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में कृषि के प्रति किसानों के लिए प्रोत्साहन देना है तथा जो किसान लागत ना होने की वजह से फसल को उपज नहीं दे पाते हैं उनके लिए सालाना वित्तीय लाभ देना है।

पीएम किसान योजना की विशेषताएं

  • पीएम किसान योजना से किसानों के लिए कृषि हेतु वित्तीय सहायता मिल पा रही है।
  • वर्तमान आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान योजना का लाभ देश के 10 करोड़ किसान तक प्राप्त कर रहे हैं।
  • यह किस्त डायरेक्ट किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाती है ताकि किसानों तक सुरक्षित लाभ पहुंच सके।
  • इस योजना में देश के सभी छोटे तथा सीमांत किसानों के लिए पंजीकृत किया गया है।
  • पीएम किसान योजना की शुरुआती वर्ष से लेकर अभी तक बिना किसी हस्तक्षेप के किसानों के लिए लाभ दिया जा रहा है।

लिस्ट में नाम नहीं आ रहा तो क्या करें

ऐसे किसान जिन्होंने किसान योजना की केवाईसी तो करवा लिया है परंतु किसी भी लिस्ट में अभी तक नाम शामिल नहीं हुआ है उनके लिए जल्द से जल्द अपने कृषि कार्यालय में जाकर इस समस्या को लेकर शिकायत करनी चाहिए। इसके अलावा वे अपनी केवाईसी के स्टेटस की जांच भी अनिवार्य रूप से कर ले।

पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें

वैसे तो पीएम किसान योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट ऑफलाइन देखी जा सकती है परंतु जो व्यक्ति ऐसे मोबाइल से ऑनलाइन देखना चाहते हैं उनके लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।-

  • बेनिफिशियरी लिस्ट देखने के लिए किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
  • वेबसाइट पर आ जाते हैं तो होम पेज में कई सारे विकल्प देखने को मिल जाएंगे।
  • यहां से मेनू में फार्मर कॉर्नर वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए आगे चले जाना होगा।
  • आगे जारी की गई बेनिफिशियरी लिस्ट की लिंक आसानी से मिल जाएगी उस पर क्लिक करें।
  • अब किसान के लिए अपने राज्य तथा अन्य क्षेत्रीय संबंधी जानकारी का चयन कर लेना होगा।
  • इसके बाद सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हुए स्क्रीन पर लिस्ट निकाल ले।
  • अब इस लिस्ट में किसान अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram