PM Awas Yojana Online Registration: प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्दी करें आवेदन

केंद्र सरकार पीएम आवास योजना के माध्यम से देश में पक्के मकान की कमी को पूरा करना चाहती है। इसके लिए सरकार ने अपना ध्यान शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों पर किया है। बताते चलें कि इस योजना को सरकार ने दो हिस्सों में बांटा है जिससे कि शहर और गांव में रहने वाले गरीब नागरिकों को आवास मिल सके।

सरकार ने इस योजना को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए योजना का समय भी बढ़ा दिया है और अपने बजट में भी वृद्धि की है। बताते चलें कि सरकार ने यह लक्ष्य बनाया है कि देशभर में 3 करोड़ से भी अधिक आवास बनाए जाएं। इसलिए यदि आपके पास अपना खुद का पक्का घर नहीं है तो अब आपको जल्द ही सरकार द्वारा मदद की जा सकती है।

ऐसे लोग जो बेघर हैं और पीएम आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आज हम आपको पूरा तरीका बताएंगे। आप केवल कुछ चरणों का सही से पालन करते हुए घर पर बैठकर ही अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को पूरा कर सकते हैं।

PM Awas Yojana Online Registration

पीएम आवास योजना को साल 2015 में आरंभ किया गया था। इसको शुरू करक हमारे देश के प्रधानमंत्री चाहते थे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आवास की सुविधा उपलब्ध हो सके। इसके लिए ना केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी कवर किया जा रहा है। योजना के माध्यम से ऐसे लोग विशेषतौर से लाभ ले सकते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक ज्यादा खराब होती है।

इसके अलावा जो लोग निम्न आय समूह के और मध्यम आय समूह के तहत आते हैं वे भी घर बनाने के लिए सरकार से सहायता ले सकते हैं। शहर के निवासियों को सरकार की तरफ से ढाई लाख रुपए तक की धनराशि दी जाती है। जबकि गांव के निवासियों को 120000 रुपए तक प्रदान किए जाते हैं।

इस तरह से पीएम आवास योजना के माध्यम से केवल ऐसे लोगों को ही सरकार आर्थिक मदद करती है जिनका पहले से कोई पक्का घर नहीं होता है। इसलिए आवास प्राप्त करने के लिए अगर आप आवेदन देना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप सरकार द्वारा बनाए गए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।

प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) Overview

योजना का नामपीएम आवास योजना (PMAY)
आरंभ तिथिवर्ष 2015
किसने शुरू कीश्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी
श्रेणीसरकारी योजना
आवेदन का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना का उद्देश्यपात्र नागरिको को आवास उपलब्ध करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmaymis.gov.in/

पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी

  • पहला फार्म ऐसे लोगों के लिए होता है जो झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं, इन्हें घर बनाने के लिए सरकार से मदद मिलती है। तो ऐसे लोग जो किसी शहर अथवा गांव में अस्थाई बस्तियों में रहते हैं और जिनका रहन-सहन बहुत ही ज्यादा खराब होता है तो इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास उपलब्ध कराने में मदद की जाती है।
  • दूसरे फॉर्म के अंतर्गत ऐसी श्रेणियों के लोग आते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होते हैं।‌ इसके अलावा निम्न आय वर्ग, मध्यम आय वर्ग के नागरिक भी प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • भारत के स्थाई निवासी जो शहर अथवा गांव में रहते हैं वे आवेदन दे सकते हैं।
  • आवेदनकर्ता के पास पहले से किसी भी तरह का कोई भी पक्का आवास नहीं होना चाहिए।
  • व्यक्ति की उम्र 18 साल तक या फिर इससे ज्यादा होनी आवश्यक है।
  • आवेदक की कमाई तीन लाख से लेकर छह लाख तक के बीच में होनी अनिवार्य है।
  • जिन लोगों का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होगा तो इन्हें प्राथमिक तौर पर लाभ देने के लिए पात्र माना जाता है।

पीएम आवास योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक का विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो आदि

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के वेब पोर्टल https://pmaymis.gov.in/ पर चले जाना है।
  • अब यहां से आपको फिर होम पेज पर जाकर सिटीजन असेसमेंट वाला विकल्प ढूंढ कर इसके ऊपर क्लिक करना है।
  • इसके तहत आपको एक ड्रॉप डाउन मेनू प्राप्त होगा जिसमें आपको अप्लाई ऑनलाइन वाला विकल्प चुनना है।
  • यहां पर आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे जिनमें से आपको अपनी श्रेणी के अनुसार विकल्प को चुन लेना है।
  • जब आप अपनी श्रेणी वाले विकल्प पर क्लिक कर देंगे तो इसके पश्चात आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा।
  • इस नए पृष्ठ पर आपको अपना आधार नंबर वेरीफाई करना है और इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरना है।
  • इसके बाद आपको सबसे अंत में फॉर्म जमा करने से पहले कैप्चा कोड को दर्ज करना है और फिर सबमिट वाला बटन दबाना है।

FAQs

पीएम आवास योजना के तहत 2024 में कितने आवास बनाए जाने हैं।

साल 2024 में सरकार का लक्ष्य 3 करोड़ आवासों का निर्माण करना है, जिससे शहर और गांव में नागरिकों की आवास जरूरतें पूरी की जाएंगी।

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे दे सकते हैं?

पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना का फायदा कौन ले सकता है?

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देश के ऐसे लोगों को प्रदान किया जाता है जिनके पास रहने के लिए पक्का घर नहीं है। ‌

11 thoughts on “PM Awas Yojana Online Registration: प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्दी करें आवेदन”

  1. मेरा घर ग्रामीण क्षेत्र में है अभी हमको घर नहीं मिला है। आपसे हो जाएगा

    Reply
  2. मेरा नाम वंदना सोनी है मेरे पास कोई घर नही हैं हमे रहने के लिए घर चाहिए

    Reply
  3. Mera GharKarar Hai Humko Aawas nahin mila hai Abhishek Kumar पाठक
    Ghar Karar postpaki Jila Palamu Jharkhand

    Reply
  4. माननीय डॉ मोहन यादव से मेरी एक अपील है
    मुझे आवास नहीं मिला है आपसे अनुरोध है कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाव दिलाए

    Reply
    • मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है मोहन यादव जी से मेरा निवेदन है कि मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम दिवा

      Reply

Leave a Comment

Join Telegram