पीएम आवास योजना ग्रामीण के माध्यम से केंद्र सरकार देश के ग्रामीण नागरिकों को पक्का आवास प्रदान करती है। इस प्रकार से ऐसे परिवार जो बेघर हैं या फिर कच्चे घर में रहते हैं, तो इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा सरकार की तरफ से मदद की जाती है।
सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि आर्थिक रूप से निर्बल परिवारों को पक्के मकान के साथ सभी जरूरी सुविधाएं भी प्रदान की जाएं। लेकिन ये सारे फायदे केवल ऐसे ग्रामीण निवासियों को मिलते हैं जिनका नाम पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में सम्मिलित किया गया है।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको पक्के आवास के लिए सरकार वित्तीय मदद प्रदान करेगी अथवा नहीं, तो आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची को चेक करना चाहिए। आज के इस लेख में हमने पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को देखने का पूरा तरीका विस्तार से बताया है। इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर आसानी से अपना नाम सूची में देखकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
PM Awas Yojana Gramin List
हमारी केंद्र सरकार पीएम आवास योजना को देश के गरीब नागरिकों के लिए चला रही है। इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के बेघर परिवारों को पक्का आवास बनवाने हेतु मदद की जाती है। इस तरह से ऐसे निवासी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे हैं तो वे अपना खुद का घर बना पाते हैं।
पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण लिस्ट को जारी किया गया है। बताते चलें कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जिन नागरिकों ने योजना के लिए अप्लाई किया है तो इनकी पात्रता को जांचने के बाद लाभार्थी लिस्ट जारी की गई है।
इसलिए जो ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब परिवार हैं वे अब पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। दरअसल यदि इस लिस्ट में आपका नाम शामिल किया गया होगा, तो आपको पक्के आवास के लिए सरकार की तरफ से मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
पीएम आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में केवल ऐसे ग्रामीण निवासियों के नाम को दर्ज किया गया है जिनके पास निम्नलिखित सभी मांगे गए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध हैं :-
- आधार कार्ड का नंबर
- बैंक खाता विवरण
- आवेदक का स्वच्छ भारत मिशन नंबर
- यदि ग्रामीण निवासी के पास मनरेगा जॉब कार्ड है तो इसकी भी जरूरत होती है
- एक शपथ पत्र जिसमें ग्रामीण व्यक्ति के द्वारा यह जानकारी साझा की जाती है कि इनके पास या इनके परिवार के पास कोई भी पक्का और स्थाई घर नहीं है।
पीएम आवास योजना हेतु पात्रता
देश के जो ग्रामीण नागरिक पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पात्रता शर्तें सरकार की तरफ से रखी गई हैं जैसे :-
- आवेदक व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
- ऐसे परिवार जिनके पास रहने के लिए दो कमरे वाला कच्चा घर है वे भी अप्लाई कर सकते हैं।
- वे परिवार जो सामाजिक रूप से वंचित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं इन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र माना गया है।
- विधवा महिलाओं, दिव्यांगजनों, वृद्ध और विकलांग सदस्य वाले परिवारों को योजना के तहत पात्र माना गया है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
यदि आप देश के एक ग्रामीण नागरिक हैं और आपने पीएम आवास योजना के लिए अप्लाई किया है, तो आप योजना की सूची में निम्नलिखित प्रक्रिया का भली-भांति पालन करके लिस्ट को देख सकते हैं –
- पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को चेक करने हेतु सबसे प्रारंभ में आपको योजना के आधिकारिक वेब पोर्टल पर चले जाना है।
- अब आपको यहां पर मुख्य पेज पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से संबंधित लिंक ढूंढ कर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद फिर आपको दूसरे पेज पर पहुंचा दिया जाएगा जहां पर आपको मेनू बार में जाकर आवाससॉफ्ट वाला बटन दबाना है।
- यहां आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू आ जाएगा जिसमें से आपको रिपोर्ट वाले ऑप्शन को दबा कर नए पृष्ठ पर जाना है।
- यहां इस नए पेज पर आपको सोशल ऑडिट रिपोर्ट एच सेक्शन में बेनिफिशियरी डीटेल्स फॉर वेरीफिकेशन वाला ऑप्शन दबा देना है।
- अब इस नए पृष्ठ पर पर आपको अपना विवरण दर्ज करके योजना लाभ के अनुभाग में पीएम आवास योजना को चुनकर कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- फिर आपको सबमिट वाला बटन दबाना है इसके बाद आपके सामने पीएम आवास योजना ग्रामीण सूची खुलकर आ जाएगी।