PM Awas Yojana Gramin List: पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट जारी, जल्दी चेक करें

पीएम आवास योजना देश की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए राशि प्रदान करती है। देश में अब तक अनेक परिवारों को इस योजना के माध्यम से पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए पैसा प्रदान किया जा चुका है। वही अभी भी लिस्ट में नाम जारी करके नागरिकों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जाता है।

कच्चे घरों में या बिना छत वाले घर में रहने वाले नागरिकों को इस योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। भारत सरकार की इस योजना की सबसे खास बात यह है कि लगभग पूरे भारत देश में सरकार इस योजना का लाभ नागरिकों को पहुंचा रही है। जिन भी नागरिकों का नाम पीएम आवास योजना लिस्ट में आ जाता है केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।

PM Awas Yojana Gramin List

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट हमेशा ऑनलाइन तरीके से ऑफिशल वेबसाइट पर जारी की जाती है। ऐसे में जो भी नागरिक जानना चाहते हैं कि पीएम आवास योजना का लाभ मिलेगा या नहीं वह ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंचकर लिस्ट में नाम चेक करें। अगर लिस्ट में नाम मौजूद रहता है तो ऐसे में भारत सरकार के द्वारा तीन अलग-अलग किस्तों में पक्के घर के निर्माण के लिए पूरी राशि प्रदान की जाएगी।

पहले अनेक बार पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को जारी किया गया है ठीक उसी प्रकार अन्य नागरिक जोकि इस योजना का लाभ लेने से वंचित हैं उन्हें लाभ पहुंचाने के लिए भविष्य में और भी पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्टो को जारी किया जा सकता है। ऐसे में समय-समय पर लिस्ट में अपना नाम अवश्य चेक करते रहना है।

पीएम आवास योजना की जानकारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 25 जून 2015 को इस योजना की शुरुआत की थी। मैदानी क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को इस योजना के चलते पक्के घर का निर्माण करवाने के लिए 1 लाख 20 हज़ार रूपये तक की राशि तो वहीं असमतल भूमि के लिए 1 लाख 30 हज़ार तक रूपये की तक प्रदान की गई है। भारत सरकार इस योजना के अलग-अलग चरण आयोजित करके नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचा रही है।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

  • नागरिक के पास कच्चा मकान होना चाहिए।
  • बीपीएल राशन कार्ड ज़रूर मौजूद होना चाहिए।
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा पहले कभी भी किसी भी आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ होना चाहिए।
  • परिवार में कोई भी सदस्य आयकर जमा करने वाला नहीं होना चाहिए।
  • दिव्यांगजन विकलांग सदस्य विधवा आदि भी इस योजना का लाभ लेने के पात्र हैं।
  • नागरिक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • नागरिक किसी भी सरकारी पद पर कार्य करने वाला नहीं होना चाहिए।

पीएम आवास योजना के लाभ

  • पीएम आवास योजना के चलते राशि मिल जाने की वजह से नागरिक पक्के घर का निर्माण आसानी से करवा सकते हैं।
  • पुरुष तथा महिला सभी को पात्रता के आधार पर इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • पीएम आवास योजना ग्रामीण के चलते ग्रामीणों के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को लाभ प्रदान किया जाता है वहीं शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए पीएम आवास योजना शहरी है।
  • भारत सरकार ने इस योजना के लिए ऑफिशल वेबसाइट उपलब्ध कार्रवाई हुई है जिसकी वजह से नागरिक घर बैठे अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना ग्रामीण हेतु आवश्यक दस्तावेज

महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट अवश्य उपलब्ध होने चाहिए क्योंकि केवल ऐसे नागरिकों को ही इस योजना में शामिल करके इस योजना का लाभ प्रदान किया जाता है: –

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र।

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

  • ग्रामीण लिस्ट चैक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in पर चले जाना है।
  • अब मेनू में दिखने वाले ऑप्शन Awassoft पर क्लिक कर देना है।
  • अब ड्रॉप डाउन मेनू खुलेगा इसमें रिपोर्ट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब खुलने वाले नए पेज में सोशल ऑडिट रिपोर्ट एच सेक्शन में बेनिफिशियरी डीटेल्स फॉर वेरिफिकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब पीएम आवास योजना का चयन करके अन्य सभी जानकारीयो का चयन कर लेना है।
  • अब सही कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इतना करने के बाद पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

2 thoughts on “PM Awas Yojana Gramin List: पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट जारी, जल्दी चेक करें”

Leave a Comment

Join Telegram