सिर्फ इन लोगो को मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रूपए, पीएम आवास योजना की नई लिस्ट जारी

प्रधानमंत्री आवास योजना देश की सबसे बड़ी तथा महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिसके तहत शहरी क्षेत्र के गरीब परिवारों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए तक आवास की सुविधा दिए जाने का कार्य किया जा रहा है।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में इस योजना के तहत करोड़ पक्के मकान बनाए जा चुके हैं परंतु अभी भी इस योजना को विराम नहीं दिया गया है। वर्ष 2024 के तहत योजना की कार्य प्रक्रिया के दौरान भी पीएम आवास योजना सभी वंचित पात्र परिवारों के लिए लाभ दिया जा रहा है।

इस वर्ष पीएम आवास योजना का कार्य सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है ताकि यहां के ऐसे परिवार जो अभी भी कच्चे घरों में निवास कर रहे हैं उनके पास स्वयं का पक्का मकान हो सके तथा वह अपने परिवार के साथ एक उत्तम निवास की सुविधा प्राप्त कर पाए।

PM Awas Yojana Gramin List

पीएम ग्रामीण आवास योजना ने हाल ही में नई ग्रामीण बेनिफिशियरी लिस्ट को जारी किया गया है जिनमें उन सभी उम्मीदवार व्यक्तियों के नाम है जिन्होंने आवास की सुविधा प्राप्त करने के लिए पिछले किसी भी महीने में ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रामीण आवास योजना की लिस्ट सभी ग्राम पंचायत तथा गांव के लिए अलग-अलग ऑनलाइन मिल सकती है। हालांकि आवश्यकता अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति इसे ऑफलाइन तरीके से सरकारी कार्यालय में जाकर चेक कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना की जानकारी

  • ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना की कार्य प्रक्रिया को विशेष तरीके से संचालित किया जा रहा है।
  • यहां के परिवारों को पक्के मकान के निर्माण हेतु 120000 रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है।
  • ग्रामीण आवास योजना की कार्य प्रक्रिया में सबसे अधिक महत्वता ग्राम प्रधान तथा सचिव की होती है।
  • ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए आवास योजना के तहत दो कमरों का पक्का मकान दिया जाता है।
  • यहां के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित वित्तीय राशि लगभग चार किस्तों में खातों में दी जाती है।

पीएम आवास योजना लिस्ट

ग्रामीण क्षेत्र ऐसे व्यक्ति जो ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी माध्यम से जारी की गई ग्रामीण बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक कर चुके हैं उनके लिए आगे की प्रक्रिया के रूप में अपने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज पंचायत सचिव या ग्राम प्रधान के पास जमा करने होंगे इसके पश्चात ही उनके खाते में 25000 रुपए की पहली किस्त डाली जाएगी।

पीएम आवास योजना के उद्देश्य

  • पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी राज्यों के हर क्षेत्र में पक्के मकानों की सुविधा पहुंचाना है।
  • बेघर या कच्चे घरों में निवास करने वाले व्यक्ति स्वयं के पक्के मकान में निवास कर पाए।
  • जो व्यक्ति पिछले सालों से पक्का मकान बनवाने का सपना देख रहे हैं उनका सपना पूरा किया जा सके।
  • देश की आर्थिक अर्थव्यवस्था में कुछ सुधार लाया जा सके तथा सभी लोग खुशहाल जीवन जी सके।

आवास योजना के प्रति केंद्र सरकार का लक्ष्य

देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2024 के शुरुआत में ही यह घोषणा कर दी गई थी कि पीएम आवास योजना के तहत एक बार फिर से देश के वंचित परिवारों के लिए तीन करोड़ घरों तक का वितरण किया जाएगा। इस घोषणा के अनुसार अब पीएम आवास योजना का लक्ष्य 2027 तक कर दिया गया है जिसके तहत मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र के लिए कार्य किया जा रहा है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?

पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट वैसे तो ऑफलाइन देखी जा सकती है परंतु जो व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन लिस्ट चेक करना चाहते हैं उनके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया काफी सहायक होगी।-

  • ग्रामीण लिस्ट देखने के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर मेनू में जाएं और वहां पर awassoft का विकल्प मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दें।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जहां पर कुछ निर्देशित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • इसके बाद आपके लिए मिस रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • यहां पर रिपोर्ट के रूप में अपनी पूरी महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करते हुए राज्य ,जिला,जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत ,ग्राम इत्यादि सेलेक्ट कर लेना होगा।
  • अब सर्च या लिस्ट देखने वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए कुछ देर इंतजार करें।
  • आपके सामने आपके गांव की लिस्ट निकाल कर आ जाएगी जहां पर आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं।

Leave a Comment

Join Telegram