प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम आवास योजना का शुभारंभ करते हुए यह संकल्प लिया गया था कि देश के सभी राज्यों के शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के पिछड़े कोनों तक के परिवारों के लिए निवास हेतु पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसी संकल्प के तहत वर्ष 2016 से लेकर अभी तक देश के करोड़ों परिवारों के लिए पक्के मकान दिए जा चुके हैं तथा यह योजना वर्तमान वर्ष यानी 2024 में भी अपना कार्य कर रही है। इस वर्ष मुख्य रूप से आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिक व्यक्तियों के लिए मकान दिए जा रहे है।
ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जिन्होंने 2024 में किसी भी महीने के अंतर्गत आवास योजना की सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन किए है उनके लिए सरकार के द्वारा जारी की जाने वाली पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक करना चाहिए।
PM Awas Yojana Gramin List
केंद्र सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों की सुविधा के लिए अलग से ग्रामीण बेनिफिशियरी लिस्ट को तैयार किया जाता है ताकि यहां के आवेदक लोगों के लिए बिना किसी परेशानी के आवास योजना के आवेदन की स्थिति का पता चल पाए।
पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस लिस्ट में जिन आवेदकों के नाम शामिल किए गए हैं उनके लिए अगले महीने मकान निर्माण हेतु वित्तीय राशि की पहली किस्त का लाभ दिया जाएगा।
पीएम ग्रामीण आवास योजना की जानकारी
- पीएम आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र की व्यक्तियों के लिए अलग से कार्य प्रक्रिया की जाती है।
- पीएम आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए मकान निर्माण हेतु 120000 रुपए तक की राशि ही दी जाती है।
- ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए दो कमरों का पक्का मकान बनाए जाने का प्रावधान है।
- ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जो श्रमिक है या कच्चे मकान निवास कर रहे हैं उनके लिए पक्के मकान बनाए जाते हैं।
पीएम आवास योजना ग्रामीण पहली किस्त डिटेल
ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए पीएम आवास योजना की संपूर्ण राशि चार किस्तों में डाली जाती है जिसकी पहली किस्त ₹25000 तक की होती है। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जिनका नाम पिछली लिस्ट में जोड़ा गया था उनके लिए पहली किस्त 19 से 25 सितंबर 2024 तक भेज दी गई है।
पीएम आवास योजना के उद्देश्य
- पीएम आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी जरूरतमंद परिवारों के लिए पक्के मकान देना है।
- कोई भी व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण बेघर जीवन यापन करने के लिए मजबूर ना हो।
- देश की आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके एवं गरीब परिवार अधिक बेहतरता से जीवन यापन कर पाए।
- देश में कोई भी परिवार पक्के मकान की सुविधा से वंचित न रह जाए इसलिए इस वर्ष भी योजना पर किया जा रहा है।
लिस्ट में नाम नहीं आ रहा तो क्या करें
ग्रामीण क्षेत्र ऐसे व्यक्ति जिन्होंने ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से आवेदन दिए हैं परंतु अभी तक की किसी भी लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है तो ऐसे व्यक्तियों के लिए अपने नजदीकी ग्राम पंचायत भवन में जाकर सचिन या ग्राम प्रधान से संपर्क करना चाहिए।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
- पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज में मेनू पर awassoft के विकल्प का चयन करे।
- इस विकल्प के माध्यम से नए पेज पर पहुंचेंगे जहां से स्क्रोल करते हुए रिपोर्ट सेक्शन में जाना होगा।
- यहां पर अपना राज्य, जिला ,ब्लॉक ,जनपद पंचायत ,ग्राम पंचायत एवं ग्राम इत्यादि पूरी जानकारी को सेलेक्ट कर लेना होगा।
- जानकारी सेलेक्ट कर लेने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप ऑनलाइन स्क्रीन पर अपने गांव की पीएम आवास योजना की लिस्ट देख पाएंगे।
- इस लिस्ट में अपना नाम बहुत ही आसानी के साथ चेक कर सकते हैं।
मेरा नाम मेघा शर्मा है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखिका हूं। मैं पिछले 3 साल से सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हूं। इस समय में GMSSS News जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रही हूं।