PM Awas Yojana Beneficiary List 2024: पीएम आवास योजना की 1 लाख 20 हजार रूपए की नई लिस्ट जारी

आपके लिए जानकारी होगी कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा के अनुसार देश में आवास योजना के तहत फिर से वंचित व्यक्तियों के लिए आवास का लाभ दिया जाना प्रारंभ हुआ है। योजना की नई प्रक्रिया के तहत लाखों लोगों ने आवास लेने के लिए आवेदन किए हैं।

सरकार के द्वारा आवेदक लोगों को उनकी पात्रता के आधार पर बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से चयनित किया जा रहा है। ऐसे व्यक्ति जिनके आवेदन सरकार के द्वारा स्वीकृत किए गए हैं उनके नाम योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में दर्ज करवाए गए है।

जो व्यक्ति यह जानना चाहते हैं कि उनके लिए 2024 में आवास का लाभ मिलेगा या नहीं उनके लिए अपनी जानकारी की पुष्टि करने हेतु जारी करवाई जा रही आवास योजना के लिए बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक करना चाहिए।

PM Awas Yojana Beneficiary List 2024

केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट जारी किए जाने का मकसद केवल यही है कि आवेदन करने वाले व्यक्तियों के लिए अपने लाभ की स्थिति की जानकारी बहुत ही आसानी के साथ घर बैठे ही उपलब्ध करवाई जा सके।

सरकार के इसी उद्देश्य के चलते योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट को कई भागों में अधिकांश रूप से ऑनलाइन मोड में जारी किया जा रहा है इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों की सुविधा के लिए इन लाभार्थी सूचियां को प्रत्यक्ष रूप से पंचायत विभागों में भी पहुंचाया जा रहा है।

पीएम आवास योजना के लिए लाभार्थी नागरिक

  • ऐसे व्यक्ति जो पिछले वर्षों में योजना से वंचित रहे हैं केवल उन्हीं के लिए पक्के मकान दिए जाएंगे।
  • जो परिवार राशन कार्ड धारक है तथा गरीबी रेखा या उससे नीचे का जीवन यापन करते हैं उनके लिए आवास दिया जाएगा।
  • वर्ष 2024 के अंतर्गत अधिकांश रूप से ग्रामीण व्यक्तियों के लिए लाभार्थी किया जा रहा है।
  • सभी पात्रताओं के आधार पर जो व्यक्ति आवास योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट में शामिल होते हैं इस वर्ष केवल उनके लिए ही पक्का मकान मिल पाएगा।

पीएम आवास योजना किस्त

पीएम आवास योजना के अंतर्गत जिन व्यक्तियों ने आवास की सुविधा के लिए आवेदन किए थे तथा बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम शामिल किया गया है उन सभी व्यक्तियों के खातों में आवास योजना की पहली किस्त का स्थानांतरण किया जाना शुरू हो चुका है। अक्टूबर माह के अंत तक सभी पात्र लोगों के खातों में₹25000 की पहली किस्त जारी कर दी जाएगी।

पीएम आवास योजना की विशेषताएं

  • पीएम आवास योजना वर्ष 2016 से लेकर 2024 यानी अभी तक आवश्यक लोगों के लिए पक्के मकान दे रही है।
  • इस योजना में लोगों के लिए दो कमरों वाला पक्का मकान दिए जाने का प्रावधान है।
  • पक्के मकान का निर्माण करवाने के लिए पात्र व्यक्ति को 130000 रुपए तक की राशि दी जाती है।
  • केंद्र सरकार के द्वारा पीएम आवास योजना का लक्ष्य 2027 तक बनाया गया है।
  • इस योजना का लाभ अभी तक देश के करोड़ों व्यक्ति प्राप्त कर चुके हैं तथा यह क्रम अभी भी जारी है।
  • लोगों के लिए पक्के मकान देने हेतु उनसे किसी प्रकार का पैसा नहीं लिया जाता है बल्कि यह योजना बिल्कुल ही फ्री है।

पीएम आवास योजना की जानकारी

ऐसे व्यक्ति जिनके लिए केंद्र सरकार के द्वारा आवास योजना की पहली किस्त का हस्तांतरण कर दिया गया है उनके लिए आवास योजना की किस्त का बेनिफिशियरी स्टेटस अनिवार्य रूप से चेक कर लेना चाहिए। बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के लिए ऑनलाइन लोगिन करना होता है जिसके तहत अपनी पंजीकरण संख्या से भुगतान राशि की जांच कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?

  • पीएम आवास योजना लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज में लॉगिन करते हुए मेनूवार में जाना होगा।
  • यहां पर आपके लिए awasofft के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए रिपोर्ट सेक्शन में पहुंच जाना होगा।
  • रिपोर्ट खंड में अपना राज्य ,जिला,ब्लॉक, ग्राम पंचायत इत्यादि को सेलेक्ट कर ले।
  • इसके बाद आवश्यकता अनुसार अन्य जानकारी भरते हुए सबमिट कर दें।
  • डिवाइस की स्क्रीन पर ग्राम पंचायत की आवास योजना की लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
  • प्रदर्शित लिस्ट में व्यक्ति अपना नाम बहुत ही आसानी के साथ ढूंढ सकते हैं।

3 thoughts on “PM Awas Yojana Beneficiary List 2024: पीएम आवास योजना की 1 लाख 20 हजार रूपए की नई लिस्ट जारी”

  1. मेरा नाम शीतल पवार है, मैंने मार्केटिंग का काम किया है

    Reply
  2. मेरा नाम शीतल पवार हैं, और में अभी पढ़ाई कर रही हूं। मेरा बी .
    ए 4थे ईयर चल रहा है।

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram