अगर आप अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे हैं तथा सोच रहे हैं कि इसे बिना किसी कार्यालय जाए ऑनलाइन तैयार किया जाए तो आपका यह निर्णय बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि अब ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में आपको विशेष सुविधाएं मिलने वाली है।
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन मोड में बनवाना काफी आसान है जिसके लिए सबसे पहले कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान आवेदन देना होता है जिसके बाद अधिकतम 15 से 20 दिनों के अंतर पर ही आपका जन्म प्रमाण पत्र आप तक पहुंचा दिया जाएगा।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन देने से पहले आपके लिए पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया को जान लेना अति आवश्यक होगा क्योंकि इसके बाद ही आप बिना किसी गलती के अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट कर पाएंगे एवं अपना जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवा पाएंगे।
Online Birth Certificate Apply
जन्म प्रमाण पत्र एक प्रकार से अब सभी नवजात शिशुओं के लिए पहचान के रूप में बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है तथा जन्म प्रमाण पत्र से बच्चे की शुरुआती सभी अनिवार्य कार्यों को भी पूरा किया जाता है जिसके चलते सभी अभिभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवा रहे हैं।
अभिभावकों के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया के दौरान जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में परेशानी ना हो और ना ही किसी भी प्रकार की लाँच या घूस देनी पड़े इसी उद्देश्य से अब सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाना शुरू की है जिसकी प्रक्रिया पिछले सालों से सुचारू है।
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन देते समय अभिभावक तथा बच्चों के निम्न दस्तावेज आवश्यक होते हैं :-
- अभिभावक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- अस्पताल डिस्चार्ज रिपोर्ट
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क
वैसे तो सरकारी नियम अनुसार ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में अभिभावक से किसी भी प्रकार का विशेष शुल्क नहीं लिया जाता है। हालांकि अभिभावक अगर बच्चों के 21 दिनों के अंदर जन्म प्रमाण पत्र बनवाता है तो उसे ₹10 का शुल्क लगेगा इसके अलावा अधिकतम 1 साल तक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने 55 से ₹60 तक का शुल्क लग सकता है।
जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी
जन्म प्रमाण पत्र बच्चों के लिए महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है जिसकी आवश्यकताए निम्न प्रकार से हैं।-
- जन्म प्रमाण पत्र से बच्चों के जन्म के उपरांत आंगनबाड़ी के टीकाकरण इत्यादि विभिन्न कार्य पूरे हो पाते हैं।
- इसके बाद आंगनवाड़ी में एडमिशन के लिए भी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाता है।
- बच्चों की शुरुआती स्कूली शिक्षा के लिए भी जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता अनिवार्य रूप से होती है।
- आगामी समय में अगर वह किसी भी रोजगार या सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करता है तो भी जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाएगा।
- जन्म प्रमाण पत्र से बच्चे की जन्म तथा निवास संबंधी सभी जानकारी बहुत ही आसानी के साथ जानी जा सकती है।
आवेदन के बाद जन्म प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें
अगर अपने जन्म प्रमाण पत्र के लिए पिछले दिनों ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तथा सोच रहे हैं की जन्म प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें तो आपके लिए बता दे कि आपका जन्म प्रमाण पत्र अधिकतम 20 दिनों के अंदर आपके स्थाई पते पर पहुंचा दिया जाएगा। अगर किसी कारणवश यह आप तक नहीं पहुंच पाता है तो अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से प्राप्त कर ले।
जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले तो लॉन्च की गई आधिकारिक वेबसाइट पर इंटर कर लेना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो होम पेज में महत्वपूर्ण प्रक्रिया के दौरान सिंग इन करते हुए अगले पेज पर पहुंचे।
- यहां पर आपके लिए लगन करना होगा एवं फॉर्म को खोलना होगा।
- स्क्रीन पर फॉर्म ओपन हो जाने के बाद इसमें पूरी ऑनलाइन डिटेल भरनी होगी।
- फॉर्म भर जाने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
- अगर कोई शुल्क लगता है तो उसे जमा करते हुए अंत में सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा।