केंद्र सरकार के द्वारा देश में एनएसपी यानी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को लांच किया है। इस पोर्टल के अंतर्गत देश में विभिन्न राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों में अध्ययन कर रहे आर्थिक वर्ग से कमजोर विद्यार्थियों को लाभ देने के लिए कई प्रकार की छात्रवृत्तियों को जोड़ा गया है।
देश के जो भी विद्यार्थी सरकार के इन छात्रवृत्ति कार्यक्रमों में रुचि रखते हैं तथा अपनी पढ़ाई के खर्च में सहूलियत प्राप्त करने के लिए योग्यता अनुसार किसी भी छात्रवृत्ति का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए उनको रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी।
छात्रवृत्ति के लिए पात्र विद्यार्थी नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं विशेष जानकारी के साथ अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम से संबंधित पूरी जानकारी आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचने वाले हैं।
NSP Scholarship Apply Online
केंद्र सरकार के द्वारा एनएसपी स्कॉलरशिप में जोड़ी गई विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी विद्यार्थी इसके आधिकारिक पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी योग्यता के अनुसार छात्रवृत्ति का चयन करके उसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं।
बताते चलें कि इस स्कॉलरशिप स्कीम में रजिस्ट्रेशन करने के लिए निश्चित तिथि भी तय की गई है जिसके तहत पात्र विद्यार्थी 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 तक की आवेदन कर सकते थे। हालांकि आवेदन की अंतिम तिथि को बड़ाकर 30 सितंबर से 30 अक्टूबर 2024 कर दिया गया है।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मापदंड
- जारी किए गए स्कॉलरशिप के पोर्टल पर केवल भारत के मूल निवासी विद्यार्थी ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार के हैं उनके लिए एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा।
- आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की वार्षिक आय 250000 रुपए या उससे कम ही होनी चाहिए।
- विद्यार्थी के पिछली कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक होने चाहिए अर्थात वह मेघावी श्रेणी में आता हो।
- स्कॉलरशिप स्कीम में विकलांग ,अल्पसंख्यक विद्यार्थी विद्यार्थियों के लिए भी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
एनएसपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पिछली कक्षा की अंक सूची
- वर्तमान कक्षा की एडमिशन स्लिप
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
एनएसपी स्कॉलरशिप धनराशि
केंद्र सरकार के द्वारा एनएसपी छात्रवृत्ति दिए जाने का मुख्य उद्देश्य प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, डिप्लोमा, यूजी, पीजी स्तर पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसी उद्देश्य के तहत अलग-अलग कोर्स में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग वित्तीय राशि दी जाती है जिसकी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल से विस्तार पूर्वक प्राप्त कर ले।
एनएसपी स्कॉलरशिप के लाभ
- एनएसपी स्कॉलरशिप देश के सभी राज्यों के आर्थिक वर्ग से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सहायता दे रही है।
- एनएसपी स्कॉलरशिप में मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि से विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के खर्चे को बहुत ही आसानी के साथ उठा पाएंगे।
- ऐसे विद्यार्थी जो प्रतिभाशाली है वे इस छात्रवृत्ति सहयोग से अपने भविष्य में एक अच्छा मुकाम हासिल कर पाएंगे।
- जो विद्यार्थी पढ़ने की इच्छा रखते हैं परंतु आगे पढ़ाई करने के लिए पैसा नहीं है वे अब किसी चिंता के पढ़ाई कर सकेंगे।
- देश में विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक क्षेत्र में एक अच्छा प्रोत्साहन भी मिल पाएगा।
एनएसपी स्कॉलरशिप स्टेटस
जो विद्यार्थी एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं तथा उनके लिए स्कॉलरशिप दी जाती है तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए अपनी एनएसपी स्कॉलरशिप का बेनिफिशियरी स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट से जरूर चेक कर लेना होगा। स्टेटस चेक कर लेने से प्राप्त वित्तीय राशि की पूर्ण संतुष्टि हो पाएगी।
Steps for NSP Scholarship Apply Online 2024
- एनएसपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य पोर्टल पर पहुंचे।
- यहां पर होम पेज में स्टूडेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आप अगली विंडो पर पहुंचेंगे जहां पर पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी।
- पंजीकरण पूरा करते हुए मुख्य आइडी एवं पासवर्ड प्राप्त करें एवं अगले पेज में लॉगिन करें।
- लोगिन करने के पश्चात प्रदर्शित पेज में आवश्यक विवरण भरते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- इसके बाद अपना विवरण वेरीफाई करना होगा और वापस आ जाना होगा।
- इस प्रकार से एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।