NSP Scholarship 2024: खाते में आने लगा स्कॉलरशिप का पैसा, यहाँ से चेक करें

भारत सरकार के द्वारा नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की शुरुआत वर्ष 2016 में की गई है जिसके तहत शैक्षिक क्षेत्र में कई प्रकार की छात्रवृत्तियों को जोड़ा गया है। इन छात्रवृत्तियों का लाभ सरकारी स्कूलों के साथ सरकारी महाविद्यालयो में अध्ययन करने वाले पात्र अभ्यर्थियों के लिए दिया जाता है।

बताते चले कि एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए मुख्य रूप से देश के आर्थिक वर्ग से कमजोर परिवार के अभ्यर्थी ,अल्पसंख्यक अभ्यर्थी तथा शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं तथा अपने शैक्षिक सत्र के अनुसार छात्रवृत्ति का वित्तीय लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

सरकार के तहत एनएसपी स्कॉलरशिप का लाभ हर वर्ष लाखों पात्र विद्यार्थियों के लिए दिया जाता है जो केवल आवेदन के आधार पर स्वीकृत होती है। प्रतिवर्ष की तरह 2024 में भी विद्यार्थियों के लिए लाभार्थी करने हेतु इस स्कॉलरशिप में रजिस्ट्रेशन की लिंक को एक्टिव किया गया है।

NSP Scholarship 2024

अगर आपके लिए जानकारी नहीं है तो बता दें कि एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पिछले जुलाई के महीने से शुरू किए गए हैं जिसके लिए अब कुछ ही समय शेष रह गया है। हालांकि राज्यवार नियम अनुसार इसके लिए आवेदन की तिथि अलग-अलग प्रकार से हो सकती है।

एनएसपी स्कॉलरशिप जो की पूर्ण रूप से सरकारी नियम अनुसार संचालित की जाती है जिसके तहत इसमें विभिन्न प्रकार के पात्रता संबंधी नियमों को भी जोड़ा गया है और साथ में विभिन्न प्रकार की विशेषताएं भी शामिल की गई है। आइए हम इसकी सभी जानकारी को क्रमवार जानते हैं।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

एनएसपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण नियम लागू किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं।-

  • एनएसपी स्कॉलरशिप केवल भारत में अध्ययन करने वाले स्कूली तथा कॉलेज के अभ्यर्थियों के लिए दी जाती है।
  • जो अभ्यर्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करता है उसकी परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, तथा ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस छात्रवृत्ति स्कीम के लिए सभी श्रेणियां के अभ्यर्थियों के लिए पात्रता दी गई है।
  • अभ्यर्थी के पास अपने आय प्रमाण पत्र पहचान प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक संबंधी अन्य दस्तावेज भी होने चाहिए।

एनएसपी स्कॉलरशिप के तहत वित्तीय राशि

केंद्र सरकार के द्वारा जारी की गई एनएसपी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत जो विद्यार्थी अपनी पात्रता को ध्यान में रखते हुए आवेदन करता है तथा उसका आवेदन स्वीकृत हो जाता है तो उसके लिए अधिकतम 75000 रुपए की वित्तीय राशि एक शैक्षिक सत्र में प्रदान की जाती है जो डायरेक्ट उसके खाते में हस्तांतरित होती है।

एनएसपी स्कॉलरशिप के फायदे

  • एनएसपी स्कॉलरशिप में विद्यार्थियों के लिए उनकी कक्षा के अनुसार वित्तीय लाभ दिया जाता है।
  • इस छात्रवृत्ति राशि से लाभार्थी विद्यार्थी अपने पढ़ाई के संपूर्ण खर्च को बिना किसी चिंता के उठा पाते हैं।
  • स्कॉलरशिप की मदद से डिप्लोमा है या डिग्री में अध्यनरत अभ्यर्थी अपनी फीस भी जमा कर पाते हैं।
  • जो विद्यार्थी प्रतिभाशाली तरह परंतु आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण आगे नहीं पढ़ पाते हैं उनके लिए आगे पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहन मिलता है।
  • विद्यार्थी अच्छी शिक्षा के साथ अपने भविष्य को एक बेहतर दिशा भी दे पाते हैं।

एनएसपी स्कॉलरशिप की जानकारी

जैसा कि वर्ष 2024 के अंतर्गत एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन का कार्य किया जा रहा है इसके पश्चात जो अभ्यर्थी आवेदन करते हैं उनके लिए इस छात्रवृत्ति राशि के लाभ वर्ष 2025 में दिया जाने वाला है। बता दे की स्कीम में यह नियम रखा गया है कि विद्यार्थी की आवेदन के अधिकतम 45 दिनों के बाद ही उनके लिए स्कॉलरशिप राशि ट्रांसफर की जाएगी।

एनएसपी स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • एनएसपी स्कॉलरशिप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसके आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • इस पोर्टल पर एनएसपी स्कॉलरशिप अप्लाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब अगले पेज पर पहुंचेंगे जहां पर रजिस्ट्रेशन मांगा जाएगा।
  • अपने मोबाइल नंबर को इंटर करके ओटीपी वेरीफाई करते हुए रजिस्ट्रेशन कंफर्म करें।
  • इसके बाद कुछ मुख्य जानकारी भरते हुए स्कॉलरशिप के फॉर्म को भरना होगा।
  • अब बैंक डिटेल की जानकारी देते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने होंगे।
  • इसके पश्चात अपने फार्म को सबमिट कर देना होगा और प्रिंट आउट निकाल लेना होगा।
  • इस प्रक्रिया के साथ एनएसपी स्कॉलरशिप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

Leave a Comment

Join Telegram