देश में ग्रामीण श्रमिक व्यक्तियों की सहायता के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है जिनमें में से एक नरेगा रोजगार योजना भी है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर वर्ग के लोगों के लिए उनके ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर दिए जाते हैं।
इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के उद्देश्य से जो व्यक्ति रजिस्ट्रेशन करते हैं उनके लिए 100 दिनों तक का रोजगार मुहैया कराया जाता है जिसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भी दी जाती है। यह योजना सभी राज्यों में हर साल ग्रामीण क्षेत्रों में अपना कार्य करती है।
सरकार की तरफ से एक बार फिर से नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट 2024 को जारी किया गया है। इस लिस्ट में शामिल सभी श्रमिक व्यक्तियों के लिए सरकार की तरफ से सरकारी कार्यों में रोजगार अवसर के लिए चयनित किया गया है। उम्मीदवार श्रमिक व्यक्तियों के लिए इस लिस्ट में अपना नाम जरुर चेक कर लेना चाहिए।
Nrega Gram Panchayat List 2024
नरेगा ग्राम पंचायत की इस नई लिस्ट में अधिकांश रूप से उन मजदूर व्यक्तियों के लिए स्थान दिया गया है जो जॉब कार्ड धारक है। जॉब कार्ड होने पर इन श्रमिक व्यक्तियों के लिए अपनी ही ग्राम पंचायत में रोजगार के साथ अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा जिसके तहत उनके लिए काफी राहत होगी।
बता दे कि यह लिस्ट 1 दिसंबर 2024 यानी कल ही जारी की गई है जिसके तहत ऐसे श्रमिक व्यक्ति जिनके लिए लिस्ट में नाम चेक करने की जानकारी पता नहीं उनके लिए आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से नरेगा योजना की ग्राम पंचायत बार लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की विधि बताएंगे।
नरेगा योजना के लिए पात्रता
- नरेगा योजना में केवल ग्रामीण क्षेत्र के भारतीय मूल निवासी श्रमिकों के लिए लाभ दिया जाता है।
- इस योजना में रोजगार प्राप्त करने के लिए महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
- नरेगा योजना में 18 वर्ष या उससे ऊपर के व्यक्तियों के लिए ही रोजगार के अवसर दिए जाते हैं।
- ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक रूप से बिल्कुल ही कमजोर है तथा आय का प्रमुख जरिया मजदूरी ही है वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- इस योजना में मुख्य रूप से राशन कार्ड धारक परिवारों के लिए ही जोड़ा जाता है।
नरेगा योजना में मजदूरी दर
वर्ष 2024 25 के हिसाब से नरेगा रोजगार योजना के अंतर्गत श्रमिक व्यक्तियों के लिए 279 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है। केंद्रीय सरकार द्वारा अधिसूचित मजदूरी दर से अधिक मजदूरी देने का अधिकार सभी राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के लिए है। बता दे कि इस मजदूरी दर को महंगाई स्तर तथा कार्य भर के हिसाब से परिवर्तित भी किया जाता रहता है।
नरेगा योजना के उद्देश्य
- नरेगा योजना मुख्य रूप से ग्रामीण श्रमिकों के लिए रोजगार देने हेतु चलाई जा रही है।
- श्रमिक व्यक्तियों के लिए रोजगार हेतु अपने परिवार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्रों में न जाना पड़े।
- श्रमिकों के लिए रोजगार हेतु मोहताज न होना पड़े बल्कि वे सरकारी कार्यों से रोजगार प्राप्त कर पाए।
- ग्रामीण परिवारों की आर्थिकता को मजबूत किया जा सके तथा श्रमिको के लिए आश्वासन मिल सके।
नरेगा योजना की जानकारी
नरेगा योजना को रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है जिसकी शुरुआत भारतीय संसद के द्वारा वर्ष 2006 से की है। इस योजना के तहत इस वर्ष से लेकर अभी तक श्रमिक व्यक्तियों के लिए रोजगार दिया जा रहा है ताकि उनके लिए आर्थिक जीवन का संचालन करने में सहायता हो सके एवं इसी के साथ पंचायत के सरकारी कार्य भी समयानुसार पूरे हो सके।
नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट कैसे चेक करें?
नरेगा ग्राम पंचायत लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया बहुत ही महत्वपूर्ण है।-
- नरेगा लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर क्विक एक्सेस वाला ऑप्शन मिलेगा इस क्लिक करें और फिर पंचायत लॉगिन को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद अगले ऑनलाइन पेज में ग्राम पंचायत वाला ऑप्शन उस पर क्लिक कर देना होगा।
- अब जनरेट रिपोर्ट का ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करते ही सभी राज्यों के नाम आएंगे जहां से अपने राज्य को सेलेक्ट करें।
- अब वर्तमान वर्ष जिला, जनपद पंचायत ,ब्लॉक, ग्राम पंचायत इत्यादि की जानकारी सेलेक्ट करनी होगी।
- इसके बाद स्क्रीन पर नरेगा ग्राम पंचायत वाली लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
- यहां पर श्रमिक व्यक्ति अपना नाम आसानी से चेक कर सकते हैं।