Ladli Behna Yojana 19th Installment: लाड़ली बहना योजना की 19वी क़िस्त तिथि जारी

लाडली बहना योजना 19वी क़िस्त डेट की प्रतीक्षा करने वाली महिलाओं के लिए हम आज बड़ी खबर लेकर आए हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि 9 नवंबर को मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने इस योजना की 18वीं किस्त जारी की है। तो किस्त का लाभ प्राप्त करने वाली महिलाओं को अब अगली किस्त का इंतजार है।

दरअसल लाडली बहना योजना के तहत एमपी की महिलाओं को प्रति महीने 1250 रुपए की क़िस्त मिलती है। इस किस्त के पैसे का उपयोग महिलाएं अपनी छोटी-मोटी जरूरत को पूरा करने हेतु करती हैं।‌ यही वजह है कि मध्य प्रदेश की महिलाएं 19वी इंस्टॉलमेंट की राह देख रही हैं।

तो अगर आप भी मध्य प्रदेश की एक ऐसी बहन हैं जो लाडली बहना योजना से फायदा ले रही हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि 19वी क़िस्त कब तक आएगी। इस तरह से हम अपने इस पोस्ट में आपको जानकारी देंगे कि मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा कौन सी डेट को इस योजना की 19वीं किस्त रिलीज की जा सकती है।

Ladli Behna Yojana 19th Installment Date

लाडली बहना योजना को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गरीब महिलाओं के लिए आरंभ किया था। हालांकि इस योजना को अब मौजूदा समय के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा संचालित किया जा रहा है।‌ ऐसी महिलाएं जो आर्थिक तौर पर बेहद कमजोर हैं तो इन्हें मध्य प्रदेश सरकार वित्तीय मदद देती है।

इस तरह से हर महीने लाभार्थी महिलाओं को 1250 रुपए बैंक खाते में भेजे जाते हैं। मध्य प्रदेश की बहनें यह धनराशि प्राप्त करके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने में सक्षम हो पाई हैं। महिलाओं को छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए किसी अन्य व्यक्ति के सामने अब हाथ नहीं फैलाना पड़ता है। बल्कि मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त होने वाले पैसे का उपयोग करके महिलाएं अपने कई तरह के काम आसानी से कर पाती हैं।

लाडली बहना योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि राज्य की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को वित्तीय तौर पर मदद की जा सके। बताते चलें कि असहाय महिलाओं के लिए आर्थिक तंगी के कारण अपना घर चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में महिलाओं को ना तो घर में सम्मान मिलता है और ना ही कहीं से कोई मदद मिलती है। ‌इसीलिए मध्य प्रदेश की सरकार ने अपना उद्देश्य बनाया है कि महिलाओं को सम्मानजनक जीवन जीने का मौका दिया जाए।

इसलिए राज्य की लाखों महिलाओं को लाडली बहना योजना की किस्तें हर महीने बिना रुके प्रदान की जा रही हैं। महिलाएं धनराशि प्राप्त करके अपने जीवन को खुशहाल बना रही हैं और सरकार से मदद मिलने की वजह से इन्हें घर में सम्मान भी मिलता है।

लाडली बहना योजना 19वी क़िस्त की जानकारी

अगर आपको लाडली बहना योजना के माध्यम से फायदा मिल रहा है और आपको 19वीं किस्त का इंतजार है। तो आप बेफिक्र रही है क्योंकि एमपी सरकार बहुत शीघ्र 19वी क़िस्त को भी जारी कर देगी। दरअसल अभी 9 नवंबर 2024 को राज्य सरकार ने 18वीं किस्त महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर की है।

तो अगर डेट देखें तो संभव है कि एमपी सरकार अगले महीने यानी 5 दिसंबर से 10 दिसंबर के दौरान लाडली बहना योजना 19 क़िस्त को रिलीज कर सकती है। योजना के अंतर्गत किस्त का पैसा लाभ प्राप्त करने वाली बहनों के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

लाडली बहना योजना 19वी क़िस्त के लिए पात्रता

अगर आप लाडली बहना योजना की 19वीं किस्त प्राप्त करना चाहती हैं, तो यहां हम आपको बता दें कि इसका लाभ केवल ऐसी महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने निम्नलिखित कार्य पूरे किए होंगे –

  • फायदा लेने वाली महिला का बैंक में खाता होना अनिवार्य है।
  • मध्य प्रदेश की महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से अवश्य लिंक होना चाहिए।
  • लाभार्थी महिला का डीबीटी सक्रिय होना जरूरी है। ‌
  • योजना के अंतर्गत किस्त का पैसा प्राप्त करने के लिए महिला सारे पात्रता मानदंडों को पूरा करती हो।

लाडली बहना योजना 19वी क़िस्त का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • लाडली बहना योजना 19वी क़िस्त को देखने के लिए सबसे पहले आपको योजना की वेबसाइट पर चले जाना होगा।
  • अब आपको इसके बाद वेबसाइट के मुख्य पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके फौरन बाद ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना पंजीकरण नंबर या फिर समग्र आईडी को लिखना होगा।
  • आगे फिर आपको जो कैप्चा कोड दिया गया है इसे भरकर फिर ओटीपी भेजने वाले बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका जो पंजीकृत मोबाइल नंबर है इस पर आपको एक ओटीपी मिलेगा जिसे आपको निर्दिष्ट स्थान पर लिखना होगा
  • वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जाएगा।
  • यहां पर आपको यह दिखाई दे जाएगा कि लाडली बहना योजना के तहत आपको कितनी किस्तों का भुगतान किया गया है।

Leave a Comment

Join Telegram