Ladli Behna Yojana 17th Installment: लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की 17वी क़िस्त जारी

लाडली बहना योजना के अंतर्गत 17वीं किस्त मध्य प्रदेश राज्य में अभी काफी चर्चाओं का विषय बनी है क्योंकि राज्य सरकार के द्वारा यह अब किसी भी समय महिलाओं के खातों में पहुंचाई जा सकती है।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा लाडली बहना के 17वी क़िस्त हेतु तैयारी पूरी कर ली गई है तथा क्रमानुसार अब कुछ ही समय में मध्य प्रदेश राज्य के लगभग 5 लाख से अधिक महिलाओं के लिए तक इस महत्वपूर्ण किस्त से लाभार्थी किया जाएगा।

जो महिलाए लाडली बहना योजना से पंजीकृत है तथा हर माह लाभ प्राप्त करती हैं उनके मन में यह जानने की बेहद इच्छा है कि आखिरकार कब तक तथा किस तिथि के मध्य 17वी किस्त जारी करवाई जाएगी। आज हम इस आर्टिकल में इसी विषय पर विस्तारित चर्चा करने वाले हैं।

Ladli Behna Yojana 17th Installment

मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए यह बड़े ही हर्ष की बात है कि शुरुआती तौर में ₹1000 से लेकर वर्तमान समय में योजना के तहत 1250 रुपए दिए जा रहे हैं। वित्तीय राशि के साथ पंजीकृत गरीब महिलाओं के लिए अन्य कई प्रकार की आर्थिक सुविधाओं से भी सम्मानित किया जा रहा है।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में राज्य की गरीब महिलाओं के लिए 16 वित्तीय किस्तों का वितरण किया जा चुका है तथा इसी क्रम में अब 17वी क़िस्त हेतु प्रक्रिया बन रही है। बता दें की महिलाओं के लिए पिछली किस्त की तरह ही इस किस्त में भी 1250 रुपए की राशि मिलने वाली है।

राज्य भर की सभी पंजीकृत महिलाओं के लिए 17वीं किस्त की राशि एक ही क्लिक में पहुंचा दी जाएगी। किस्त हस्तांतरित हो जाने के बाद सभी महिलाएं अपने लाभ की पूर्णतः संतुष्टि बेनिफिशियरी स्टेटस तथा बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम चेक करके कर सकते है।

लाडली बहना योजना 17वी क़िस्त

लाडली बहना योजना की 17वी क़िस्त को लेकर हाल ही में बड़ी चर्चाएं उभर कर सामने आई है जिसमें यह देखने को मिल रहा है कि लाडली बहना योजना की यह महत्वपूर्ण किस्त आज ही यानी 5 अक्टूबर 2024 को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाने वाली है।

सोशल मीडिया पर पर अधिकांश रूप से पुष्टि भी जताई जा रही है तथा अब यह देखना बाकी है कि खबरों के अनुसार महिलाओं के खातों में आज 17वीं किस्त की धनराशि उपलब्ध करवाई जाती है या नहीं। महिलाओं के लिए किस्त की जानकारी हेतु समय समय पर लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करते रहना होगा।

लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

  • जिन महिलाओं ने खाते की डीबीटी लिए केवल उन्हीं के लिए इस किस्त का लाभ मिल पाएगा।
  • डीबीटी के साथ बैंक अकाउंट की केवाईसी भी अनिवार्य रूप से आवश्यक होगी।
  • अगर महिला पिछली यानी 16वीं किस्त से लाभार्थी है तो ही उसे किस्त का लाभ मिल पाएगा।
  • महिलाओं के लिए अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड लिंक करवाना भी बहुत ही जरूरी है।
  • अगर ऊपर दी गई कार्य प्रक्रिया पूरी नहीं है तो महिलाएं किस्त ना मिलने के लिए स्वयं जिम्मेदार होगी।

लाडली बहना योजना तीसरा चरण

मध्य प्रदेश राज्य की वे महिलाएं जो लाडली बहना योजना के पहले तथा दूसरे चरण में पंजीकृत नहीं हो पाई है उनके लिए बहुत ही खुशखबरी जनक सूचना है क्योंकि ऐसी खबरें मिली है कि एक बार फिर से लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करवाए जाने वाले है।

लाडली बहना योजना के तीसरे राउंड की प्रतीक्षा की महिलाओं के लिए जो जल्द ही समाप्त होने वाली है। अनुमानित आधार पर बात करें तो मध्य प्रदेश राज्य में नवंबर के महीने में तीसरा राउंड शुरू किया जा सकता है जिसके बाद महिलाए रजिस्ट्रेशन करके इस योजना में शामिल हो सकती है।

लाडली बहना योजना 17वी क़िस्त स्टेटस कैसे चेक करें?

लाडली बहना योजना की पंजीकृत महिलाओं के लिए पत्र भी किस्त के क़िस्त का स्टेटस नीचे दी गई ऑनलाइन प्रक्रिया के अनुसार देख लेना चाहिए।-

  • लाडली बहना योजना स्टेटस देखने के लिए योजना के पोर्टल पर जाएं।
  • पोर्टल के होम पेज पर मेनू देखने को मिलेगा जहां पर आपको भुगतान स्थिति वाला विकल्प मिल जाएगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करें और अगले पेज पर पहुंचे।
  • यहां पर आपसे आवेदन क्रमांक या समग्र आईडी नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • जानकारी दर्ज करते हुए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस प्रकार से स्क्रीन पर लाडली बहना योजना की 17वीं किस्त का स्टेटस शो करने लगेगा।

FAQs

लाडली बहना योजना की शुरुआत किसने की है?

लाडली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा की गई है।

लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

लाडली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब महिलाओं की आर्थिक मदद करना है।

17वी क़िस्त कब जारी करवाया जाना है?

अनुमानित आधार पर लाडली बहना योजना 17वी क़िस्त आज यानी 5 अक्टूबर 2024 को जारी की जाएगी।

15 thoughts on “Ladli Behna Yojana 17th Installment: लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की 17वी क़िस्त जारी”

  1. Ye sab kahne ki bate h in yojnaon ka labh jin ko milna chahiye un ko nhi milta jin ki income 1.80 lakh h un logo ko nhi mil pata in ki Jan pahchan h un ko milta h or vese aaj ke time me bi jan pachna vale hi aage bad rhe h jin ko chahiye wo sab piche h aap aaiye kbhi haryana dikhate h kin ko labh mil rha h or kin ko nhi jin ke pass sab kuch h wo labh utha rhe h hme to aaj tk kuch nhi mila ak to ghar me kmane vala mera bhai h us me se bhi ghar kharch dwaiyo ka kharcha kamane vala ak khane vale 4 to khud sarkar ko anuman lgana chahiye ki in ki income kitni ho sakti h pura kaam vhi kar pata h jis ki nokri hoti h majduri karne vale insan k ha se pura sal kaam kar pata h ase hi salana income likh dete h

    Reply
  2. Hahamre 16 kist nahi aai hai kuki bank wale n.p.c.i nahi kar rahe the badi mushkil se roz chakkar kat ne ke baad Kiya hai Ab 17 vi kist aai hai baki 16 kist jo ruki hui hai vo kaise milegi please batai

    Reply

Leave a Comment

Join Telegram