केंद्रीय विद्यालय संगठन देश के सबसे बड़े शैक्षिक केंद्रों में गिना जाता है जिसके तहत लाखों छात्रों को सरकारी स्तर पर बिल्कुल ही फ्री में उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जाती है। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की किसी भी कक्षा के लिए विद्यार्थी अपना फॉर्म भर सकते हैं।
संगठन के द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों से किसी प्रकार की विशेष परीक्षा नहीं ली जाती है परंतु जो विद्यार्थी कक्षा छठवीं और नवमी में प्रवेश हेतु केंद्र विद्यालय में अपना फार्म भरते हैं उनके लिए केंद्र के द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा उसमें सफलता के बाद ही उन्हें एडमिशन दिलाया जाता है।
प्रतिवर्ष की तरह वर्ष 2024 25 के शैक्षिक सत्र में भी लगभग सभी राज्यों के विद्यार्थियों ने अपने नजदीकी केंद्र विद्यालय में एडमिशन प्राप्त करने के लिए फॉर्म भरे हैं जिनके लिए अब अगले महीने तक परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है।
KVS Admission
इस शैक्षिक सत्र की परीक्षा में जो विद्यार्थी सफलता प्राप्त करते हैं उनके लिए अगली कक्षा में केंद्र विद्यालय में एडमिशन दिया जाएगा। यह एडमिशन सफल हो जाने के बाद विभाग के द्वारा अगले शैक्षिक सत्र हेतु विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी जिसके लिए प्रति वर्ष अनुसार शेड्यूल निर्धारित होगा।
जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष केंद्र विद्यालय में एडमिशन के लिए अपना फॉर्म भरा है उनके लिए अनिवार्य रूप से इस वर्ष की परीक्षा की डिटेल प्राप्त कर लेनी चाहिए ताकि वह उसी हिसाब से अपनी तैयारी कर सके एवं निश्चित तिथियां के माध्यम से अपनी उपस्थिति दे सके।
केवीएस ऐडमिशन डेट शेड्यूल
केवीएस ऐडमिशन 2025 के लिए डेट शेड्यूल इस प्रकार से है।-
- केवीएस के तहत कक्षा 1 के लिए एडमिशन के रजिस्ट्रेशन का कार्य 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा
- कक्षा 2 से लेकर कक्षा दसवीं तक के लिए 1 अप्रैल से 10 अप्रैल 2025 तक फार्म जमा किए जाएंगे।
- कक्षा 11वीं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों की चयन सूची 19 अप्रैल से जारी की जाएगी जो अलग-अलग तिथियां में अपलोड होगी।
केवीएस ऐडमिशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
केंद्रीय विद्यालय संगठन में एडमिशन के लिए निम्न दस्तावेजों को अनिवार्य किया गया है।-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
केवीएस सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा वर्ष 2025 के शैक्षिक सत्र के लिए सिलेबस लगभग पूर्व अनुसार ही निर्धारित किया जाएगा हालांकि आवश्यकता अनुसार इसमें कुछ विशेष बदलाव किए जा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए मुख्य रूप से सामान्य हिंदी सामान्य गणित सामान्य अंग्रेजी आकृतियां तर्क कौशल और जनरल नॉलेज वाले प्रश्न समाहित किए जाएंगे।
केवीएस ऐडमिशन एग्जाम
- केवीएस की परीक्षा देश भर के अलग-अलग शहरों की परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी।
- अभ्यर्थियों के लिए 180 नंबर का प्रश्न दिया जाएगा जिसमें एक-एक नंबर के प्रश्न होंगे।
- केवीएस की परीक्षा केवल हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में करवाई जाएगी।
- अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न पत्र हल करने हेतु कुल 3 घंटे की समय अवधि मिलेगी।
केवीएस ऐडमिशन की जानकारी
केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा केवीएस की प्रवेश परीक्षा के दौरान आरक्षण को मुख्य रूप से लागू किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आरक्षित श्रेणियां में आने वाले विद्यार्थियों के लिए अधिक महत्वता दी जाएगी। ऐसे विद्यार्थियों के लिए रिक्त सीटों तथा श्रेणी के हिसाब से आरक्षण दिया जाने वाला है जिसकी डिटेल केवीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तारित रूप से मिल सकती है।
केवीएस ऐडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- केवीएस रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर प्रवेश वाला ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
- आगे मोबाइल नंबर ईमेल की सहायता से रजिस्ट्रेशन करते हुए अन्य मुख्य जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद विद्यार्थी के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और फीस जमा करनी होगी।
- अंत में अपने द्वारा दी गई जानकारी को सबमिट कर दें इस प्रकार से रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।