उत्तर प्रदेश राज्य के जिन किसानों ने यूपी किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत स्वचालित आवेदन प्रक्रिया में आवेदन किए हैं उनके लिए राज्य सरकार की तरफ से हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी दी जा रही है क्योंकि अब इन किसानों के कर्ज माफ होने की घड़ी आ चुकी है।
राज्य में कर्ज माफी योजना की कार्य प्रक्रिया के चलते राज्य सरकार के द्वारा इस योजना के सभी पात्र आवेदकों के नाम कर्ज माफी लिस्ट के द्वारा जारी किए जा रहे हैं। कर्ज माफी लिस्ट से सभी लाभार्थी किसानों के लिए सूचना दिए जाने का कार्य किया जा रहा है।
यूपी किसान कर्ज माफी योजना के आवेदक किसान अपने जिले की कर्ज माफी की लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैं। बताते चलें कि अगर उनका नाम इस लिस्ट में मिल जाता है तो उनके कर्ज को इसी महीने माफ कर दिया जाएगा।
Kisan Karj Mafi List
राज्य के सीमांत वर्ग के किसान जो छोटे भूमि पृष्ठ पर कृषि करते हैं एवं पिछले सालों में कृषि कार्य में बढ़ोतरी करने के लिए कर्ज लिया है परंतु उस कर्ज का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं ऐसे सभी किसानों के लिए राहत देते हुए किसानों का एक लाख तक का बैंक कर्ज माफ किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य की ऐसे किसानों के लिए यह राज्य स्तर की योजना बहुत ही सहायता जनक एवं कल्याणकारी साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों के सभी बैंकों के लोन से लेकर केसीसी इत्यादि सभी का कर्ज माफ किया जाने वाला है।
किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट
- जिन किसानों ने सितंबर महीने तक आवेदन जमा किए हैं उनके किसानों के नाम इस महीने की लिस्ट में शामिल किए जाएंगे।
- ऐसे किसान जिनके कर्ज की अवधि भुगतान अवधि से अधिक हो चुकी है उनके लिए कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा।
- जो किसान सीमांत वर्ग की श्रेणी में आते हैं तथा दो हेक्टेयर तक भूमि पर कृषि करते हैं उनका कर्ज माफ किया जाएगा।
- किसानों ने अगर आवेदन करते वक्त अपनी पूरी डिटेल सही दी है तो ही उनके नाम इस लिस्ट में मिल पाएंगे।
किसान कर्ज माफी योजना के लाभ
- यूपी किसान कर्ज माफी योजना उत्तर प्रदेश राज्य के 2 लाख तक किसानों के लिए लाभ देने वाली है।
- कर्ज में डूबे किसानों के कर्ज माफ हो जाने पर वे कर्ज मुक्त और बिना किसी डर के जीवन यापन कर सकेंगे।
- कर्ज माफ हो जाने के बाद किसानों के लिए बैंक की तरफ से किसी प्रकार का नोटिस नहीं आएगा नहीं कोई कार्रवाई होगी।
- योजना से लाभार्थी किसान पुनः कर्ज लेने के लिए पात्र हो जाएंगे तथा वे अपनी कृषि की बढ़ोतरी करने के लिए एक बार फिर से लोन ले सकते हैं।
- सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता से किसान अधिक मन लगाकर खेती कर सकेंगे एवं अच्छा प्रोत्साहन प्राप्त कर सकेंगे।
लिस्ट में नाम नहीं आ रहा तो क्या करें
राज्य के कई किसानों के बीच से ऐसी समस्याएं सामने आ रही है कि उन्होंने ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से योजना में अपना आवेदन तो जमा किया है परंतु पिछले महीने से लेकर अभी तक किसी भी लिस्ट में उनका नाम शामिल नहीं किया गया है। ऐसे किसानों के लिए नजदीकी किसान विभाग पर जाकर शिकायत दर्ज करनी चाहिए।
किसान कर्ज माफी लिस्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले किसान को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो होम पेज पर किसान कर्ज माफी योजना नई लिस्ट को सर्च करना होगा।
- सर्च करते ही आपके सामने लिस्ट वाली लिंक प्रदर्शित हो जाएगी जिस पर क्लिक करते हुए अगले पेज पर जाएं।
- यहां पर अपने जिला, जनपद पंचायत,हल्का इत्यादि संबंधित जानकारी को सेलेक्ट कर लेना होगा।
- जानकारी पूरी हो जाने के बाद अन्य आवश्यक विवरण भरते हुए सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- इतना करने पर स्क्रीन में योजना की नई लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी जिसमें किसान अपना नाम ढूंढ सकते हैं।
FAQs
किसान कर्ज माफी योजना का संचालन कौन कर रहा है?
किसान कर्ज माफी योजना का संचालन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया जा रहा है।
राज्य में किसान कर्ज माफी योजना का फिर चलाई जा रही है?
राज्य में किसान कर्ज माफी योजना वर्ष 2021 से लेकर अभी तक चलाई जा रही है।
किसान कर्ज माफी योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
किसान कर्ज माफी योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी मोड़ में आवेदन कर सकते हैं।