Kisan Karj Mafi List: किसान कर्ज माफ़ी योजना की नई लिस्ट जारी

इस वर्ष किसान कर्ज माफी योजना के तहत कर्ज में डूबे राज्य के 5 लाख किसानों तक का कर्ज माफ करवाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए राज्य सरकार के द्वारा जिसके लिए कार्य प्रक्रिया बहुत ही तेजी के साथ संचालित है।

राज्य के वे किसान जिन्होंने किसान कर्ज माफी योजना के अंतर्गत अपने आवेदन किए हैं उनके लिए राज्य सरकार के द्वारा एक और नई लिस्ट को जारी कर दिया गया है जिसमें नए आवेदक किसानों के नाम दर्ज किए गए हैं।

ऐसे किसान जिनके नाम आवेदन के बावजूद भी पिछली लिस्ट में नहीं मिले हैं उनके लिए जारी की गई इस नई लिस्ट का विवरण जरूर चेक करना चाहिए। अगर आवेदक किसानों का नाम इस लिस्ट में होता है तो उनका कर्ज इसी महीने माफ कर दिया जाएगा।

Kisan Karj Mafi List

किसान कर्ज माफी योजना के तहत बेनिफिशियरी लिस्ट सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है क्योंकि अब आवेदक किसानों के लिए अपने आवेदन की स्थिति तथा कर्ज माफ करवाए जाने की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्यालय में नहीं जाना पड़ रहा है।

योजना की बेनिफिशियरी लिस्ट के माध्यम से किसान बहुत ही आसान तरीके से ऑनलाइन ही किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। बेनिफिशियरी लिस्ट की सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह राज्य के सभी जिलों के लिए जिलेवार जारी की जा रही है।

नई लिस्ट में मिलेंगे इन किसानों के नाम

  • ऐसे किसान जिन्होंने पिछले महीनो के अंतर्गत आवेदन किए हैं केवल उन्हीं के नाम इस लिस्ट में दर्ज किए गए है।
  • जिन किसानों के कर्ज की अवधि भुगतान अवधि से अधिक है केवल उन्हीं के लिए लिस्ट में सिलेक्ट किया गया है।
  • अगर आवेदन में किसी प्रकार की जानकारी में त्रुटि हो चुकी है तो उनका नाम लिस्ट में नहीं मिलेगा।
  • केवल स्वीकृत आवेदन वाले किसान जारी की गई नई लिस्ट में शामिल है।

कर्ज माफी आवेदन रिजेक्ट हो गया तो क्या करें

ऐसे किसान जिन्होंने किसान कर्ज माफी योजना में कर्ज माफ करवाने की उम्मीद से आवेदन किए है परंतु किसी भी कारण बस उनके आवेदन रिजेक्ट हो चुके हैं तो उनके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फिर से आवेदन कर देना चाहिए ताकि अगली लिस्ट में उनका नाम दर्ज किया जा सके।

किसान कर्ज माफी योजना मुख्य डिटेल

  • किसान कर्ज माफी योजना राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा वर्ष 2021 में शुरू की गई है।
  • राज्य सरकार के द्वारा पात्र किसानों का एक लाख तक का केसीसी एवं अन्य बैंक कर्ज माफ किया जा रहा है।
  • इस योजना में केवल आर्थिक वर्ग से कमजोरी तथा कम पृष्ठभूमि पर कृषि करने वाले किसानों के लिए ही कर्ज माफी की सुविधा दी जाएगी।
  • कर्ज माफ हो जाने के बाद किसानों के लिए सबूत के तौर पर सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

किसान कर्ज माफी योजना का उद्देश्य

किसान कर्ज माफी योजना का मुख्य उद्देश्य केवल यही है कि राज्य के गरीब किसानों के लिए सरकारी कर्ज से राहत मिल सके तथा उनके लिए किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई का भय भी ना रहे। इस योजना के तहत राज्य के किसान कर्ज माफ हो जाने के बाद खुशहाली के साथ मन लगा कर अपना कृषि कार्य कर सकेंगे।

किसान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

  • किसान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सर्चबार में जाएं और इस नई लिस्ट की लिंक को खोजें।
  • लिस्ट मिल जाती है तो उस पर क्लिक करें और अगले ऑनलाइन पेज पर पहुंचे।
  • यहां आपके लिए अपने जिले का चयन करना होगा एवं अन्य मुख्य जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • जानकारी पूर्ण हो जाने के बाद सबमिट कर दें और कुछ देर इंतजार करें।
  • आपके क्षेत्र की लिस्ट आपकी डिवाइस की स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • इसमें किसान अपना नाम चेक कर सकते हैं एवं कर्ज माफी की स्थिति जान सकते हैं।

Leave a Comment

Join Whatsapp