ऐसे उम्मीदवार जो अपनी शिक्षा पूरी कर चुके हैं तथा निरंतर ही सरकारी नौकरी की तलाश में है उनके लिए हाल ही में जेल प्रहरी के रिक्त पदों की भरपाई करने हेतु भर्ती की सूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के अंतर्गत राज्य भर के युवा उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु आमंत्रित किया जाने वाला है।
विभाग के द्वारा जेल प्रहरी की भर्ती में 803 पदों को रिक्त किया गया है जिसमें अनुसूचित क्षेत्र के लिए 44 पद तथा गैर अनुसूचित क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 759 पद आवंटित किए गए हैं। इस भर्ती में अपनी योग्यता को ध्यान में रखते हुए महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया है कि इसकी आवेदन प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू करवाई जाने वाली है जिसके लिए मात्र कुछ ही दिन शेष बचे हैं। 24 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद इच्छुक अभ्यर्थी 22 जनवरी 2025 तक अपने आवेदन ऑनलाइन तरीके से सबमिट कर पाएंगे।
Jail Prahari Vacancy
अन्य सरकारी नौकरियों की भर्ती की तरह ही जेल प्रहरी की भर्ती में भी आरक्षण सुविधा को लागू किया गया है जिसके तहत आरक्षित श्रेणियां में आने वाले उम्मीदवारों के लिए तथा महिला उम्मीदवारों के लिए सफलता हेतु काफी छूट दी जाने वाली है।
जो उम्मीदवार इस में आवेदन करने वाले हैं उनके लिए अनिवार्य रूप से एक बार जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन की जानकारी को पढ़ लेना होगा। इसके अलावा उम्मीदवारों की अतिरिक्त सुविधा के लिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से भी भर्ती से जुड़े मुख्य पहलुओं पर चर्चा करने वाले हैं।
जेल प्रहरी भर्ती के लिए पात्रता मानदंड
- जेल प्रहरी भर्ती में शैक्षिक योग्यता कक्षा दसवीं तक सीमित की गई है।
- कक्षा दसवीं के साथ आवश्यकता के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए कक्षा 12वीं में भी सफलता जरूरी है।
- इसके अलावा अभ्यर्थी फिजिकल एवं मेडिकल रूप से फिट भी होना चाहिए।
- अन्य योग्यता संबंधी जानकारी विस्तारित रूप से नोटिफिकेशन में अवश्य देखें।
जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
जेल प्रहरी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के तहत आवेदन शुल्क को भी लागू किया गया है जिसके तहत सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए₹600 तक का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसी के साथ पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ₹400 ही लागू किए गए हैं। यह लागू आवेदनशुल्क भुगतान करने के बाद भी उनका आवेदन पूर्ण रूप से सबमिट हो पाएगा।
जेल प्रहरी भर्ती के लिए आयु सीमा
- जेल प्रहरी भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से शुरू की गई है।
- 18 वर्ष से लेकर केवल 26 वर्ष तक की उम्र के अभ्यर्थी ही इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।
- भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के हिसाब से की जा रही है।
- आरक्षण के तौर पर आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी लागू किया गया है।
जेल प्रहरी भर्ती की चयन प्रक्रिया
विभाग के द्वारा जेल प्रहरी के आधिकारिक नोटिफिकेशन में आवेदन तिथियां के साथ परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है जिसके तहत इसकी मुख्य परीक्षा को 9 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक राज्य के अलग-अलग शहरों में पूरा किया जाएगा। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में सफल होने वाली है इसके पहले चरण में लिखित परीक्षा दूसरे चरण में फिजिकल टेस्ट और तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे।
जेल प्रहरी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- जेल प्रहरी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन पर जाना होगा।
- नोटिफिकेशन में समस्त जानकारी के साथ अप्लाई वाला विकल्प भी मिलेगा।
- इस पर क्लिक करें और सामान्य अनुमतियों के साथ आवेदन पत्र तक पहुंचे।
- आवेदन पत्र में पूरी जानकारी को कम अनुसार ध्यान पूर्वक दर्ज कर देना होगा।
- आवेदन का कार्य पूरा हो जाने के बाद आगे बढ़ते हुए डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आप जिस भी श्रेणी से हैं उसके अनुसार आवेदन शुल्क को जमा करना होगा।
- दी हुई जानकारी की समीक्षा करते हुए सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस प्रकार से भर्ती में आवेदन सक्सेसफुल हो जाएगा जिसके बाद अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में शामिल होने की दावेदार हो सकते हैं।