CTET New Exam Date 2024: सीटेट की नई परीक्षा तिथि घोषित, देखें पूरी जानकारी

सीटीईटी की परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा हर साल आयोजित करवाई जाती है जिसके तहत केंद्र स्तर पर शिक्षक पदों के लिए पात्रता प्राप्त करने हेतु लाखों उम्मीदवार शामिल होते है। प्रतिवर्ष की तरह 2024 में भी परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

सीटीईटी की परीक्षा के आधिकारिक नोटिफिकेशन के तहत इसके लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2024 से 16 अक्टूबर यानी हाल ही कुछ दिनों पहले संपन्न करवाई गई है। बता दें कि परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया के दौरान विभाग के द्वारा परीक्षा की निश्चित तिथि की घोषणा भी कर दी गई थी।

परीक्षा की घोषणा करते हुए यह बताया गया था कि सीटीईटी एग्जाम 1 दिसंबर 2024 को देश भर में करवाया जाएगा। परीक्षा तिथि सुनिश्चित हो जाने के बाद आकस्मिक कारणों की वजह से विभाग के द्वारा इस परिवर्तित कर दिया गया है तथा अब नई तिथि जारी की है।

CTET New Exam Date 2024

जिन विद्यार्थियों ने सीटीईटी की परीक्षा में अपने रजिस्ट्रेशन किए है उनके लिए हाल ही में जारी की गई परीक्षा की नई तिथि के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है ताकि वे इस तिथि के दौरान परीक्षा में शामिल हो सके एवं अपने प्रदर्शन के आधार पर पात्रता प्राप्त कर सके।

केंद्र सरकार के द्वारा 1 दिसंबर की तिथि खारिज किए जाने के बाद इस नई तिथि को बहुत ही संशोधित आधार पर जारी किया है जो लगभग सभी परीक्षार्थियों के लिए संतुष्टि जनक साबित होगी। आइए हम इस आर्टिकल में सीटीईटी परीक्षा की नई तिथि के बारे में बात करते हैं।

सीटीईटी एक्जाम डेट शेड्यूल

  • सीटीईटी परीक्षा का नोटिफिकेशन 15 सितंबर 2024 को अपलोड किया गया था।
  • परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से ही शुरू करवाई गई थी।
  • परीक्षा के आवेदन के लिए 16 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन लिंक पर एक्टिव किया गया था।
  • सीटीईटी एप्लीकेशन करेक्शन डेट 21 से 25 अक्टूबर रखी गई है।

इस दिन होगा सीटीईटी एक्जाम

केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार सीटीईटी की परीक्षा को 1 दिसंबर 2024 की बजाय अब 14 दिसंबर दिन शनिवार को आयोजित किया जाने वाला है। अभ्यर्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर इस निश्चित तिथि के मध्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। 14 दिसंबर सीटीईटी की परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से पुष्टिकृत तिथि है।

सीटीईटी एक्जाम पेटर्न 2024

  • सीटीईटी एग्जाम 2024 ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से दो पेपर लिए जाएंगे।
  • सीटीईटी के हर पेपर में 150 प्रश्न होंगे जिसके लिए 1 नंबर निर्धारित किया जाएगा।
  • अभ्यर्थी के लिए दोनों पेपरों हेतु कुल ढाई घंटे का समय दिया जाएगा।
  • सीटीईटी की परीक्षा में किसी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रयोग नहीं होगा।
  • यह परीक्षा देश भर में अधिकतम 20 भाषाओं में आयोजित होगी।

सीटीईटी एक्जाम सिलेबस 2024

स्टेट की परीक्षा के नोटिफिकेशन के साथ ही अभ्यर्थियों के लिए नए सिलेबस को भी जारी कर दिया गया है। 2024 के सिलेबस के अनुसार अभ्यर्थियों के लिए पहले पेपर में बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित प्रश्न देखने को मिलेंगे। इसके अलावा दूसरे पेपर में सामान्य गणित एवं पर्यावरण संबंधी प्रश्न दिए जाएंगे।

सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कब आएगा

सीटीईटी की परीक्षा के लिए निश्चित तिथि सामने आ चुकी है इसके बाद अब परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने के लिए भी विभाग के द्वारा जल्द ही सूचना दी जाएगी। अनुमानित रूप से सीटीईटी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण एडमिट कार्ड को परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले ही जारी कर दिया जाएगा।

सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • सीटीईटी एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 वाली लिंक को खोज लेना होगा।
  • लिंक मिल जाने पर उस पर क्लिक करते हुए आगे बढ़े।
  • आगे आपके लिए अपनी पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालते हुए लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड हुए इस एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लेना होगा जो परीक्षा केंद्र में ले जाना बेहद ही आवश्यक है।

Leave a Comment

Join Telegram