राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा हाल ही में 2024 के अंतिम महीने यानी दिसंबर में राजस्थान रोडवेज परिसंचालक भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती हेतु कुल 500 पदों की रिक्ति जारी की गई है।
रोडवेज परिसंचालक की इस फील्ड में काम करने की इच्छा रखने वाली महिला एवं पुरुष दोनों उम्मीदवारो को इस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। बता दे कि भर्ती की सूचना भले ही इस वर्ष जारी की गई है परंतु इसकी पूरी कार्य प्रक्रिया अगले बार से 2025 में ही सफल करवाई जाएगी।
नोटिफिकेशन के तहत रोडवेज कंडक्टर भर्ती में आवेदन प्रक्रिया की तिथि 27 मार्च 2025 से शुरू की जाने वाली है जो 25 अप्रैल 2025 तक पूरी करवा ली जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस तिथि के मध्य भर्ती में अपना ऑनलाइन आवेदन दे पाएंगे।
Conductor Vacancy
रोडवेज कंडक्टर भर्ती के अंतर्गत जारी किए गए रिक्त पद आरक्षण के हिसाब से अलग-अलग संख्या में आवंटित किए गए हैं। बताते चलें कि अप्रैल 2025 तक इसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही चयन प्रक्रिया के लिए डेट शेड्यूल जारी किया जाएगा।
भर्ती में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास परीक्षा में संपूर्ण रूप से तैयारी करने हेतु अच्छा समय मिला है इसके चलते अगर वे इस समय में अपनी तैयारी को उत्कृष्ट स्तर पर करते हैं तो उनके लिए भर्ती में चयनित होने के अधिक अवसर हो सकते हैं। जो अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी अन्य अनिवार्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे हमारे साथ अंत तक बने रहे।
कंडक्टर भर्ती हेतु पात्रता
- रोडवेज कंडक्टर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा दसवीं तथा 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- इसी के साथ उम्मीदवार के पास परिसंचालक का लाइसेंस होना भी बहुत जरूरी है।
- परिसंचालक के लाइसेंस के साथ भर्ती में बैच के लिए भी अनिवार्यता दी गई है।
- इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कार्य विवरण का सामान्य अनुभव भी होना चाहिए।
कंडक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा
राज्य सरकार के द्वारा रोडवेज कंडक्टर भर्ती की नोटिफिकेशन में आयु सीमा का वर्णन भी विशेष रूप से किया गया है जिसके तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से लागू की गई है तथा अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तक सीमित है। इस आयु सीमा के साथ आरक्षित श्रेणियां के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है इस के साथ महिलाओं के लिए भी छूट दी जाएगी।
कंडक्टर भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है की भर्ती में ऑनलाइन आवेदन के तहत उम्मीदवारों के लिए श्रेणीवार आवेदन शुल्क लगने वाला है जो इस प्रकार से होगा।।-
- अनारक्षित श्रेणी जैसे सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ₹600 के आवेदन शुल्क की आवश्यकता होगी।
- आरक्षित श्रेणी जैसे एससी ,एसटी के लिए मात्र ₹400 का आवेदनशुल्क भरना होगा।
- महिला उम्मीदवारों के लिए भी केवल ₹400 का आवेदन शुल्क लागू किया गया है।
- यह आवेदन शुल्क किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन या नेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकते हैं।
कंडक्टर भर्ती की चयन प्रक्रिया
रोडवेज भर्ती में चयन प्रक्रिया को विशेष रूप से चार चरणों के आधार पर करवाया जाएगा इसके पहले चरण में लिखित परीक्षा, दूसरे चरण में स्किल टेस्ट ,तीसरे चरण में मेडिकल टेस्ट और अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे। इन सभी चरणों में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने वाली उम्मीदवारों के लिए ही रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
कंडक्टर भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
रोडवेज कंडक्टर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है जिसके लिए चरण इस प्रकार से होंगे।-
- उम्मीदवारों के लिए आवेदन हेतु विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर भर्ती का जारी किया गया नोटिफिकेशन सर्च करना होगा और उसमें इंटर करना होगा।
- नोटिफिकेशन में आवेदन वाली लिंक दी गई है जो निश्चित तिथि के मध्य एक्टिव हो जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करना होगा और आवेदन पत्र तक पहुंचना होगा।
- आवेदन पत्र को भरना होगा और इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
- इस प्रक्रिया के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदनशुल्क जमा करने की आवश्यकता होगी।
- सभी चरण पूरे हो जाने के पश्चात अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से भर्ती में आवेदन सफल हो जाएगा।